'सीधे छाती पे चलेगी AK-47', कौन हैं हरि बॉक्सर जिसने कपिल शर्मा को धमकी देकर मचाई सनसनी

कपिल के कैफे पर हुई फायरिंग की घटना के बाद बिश्नोई गैंग के हरि बॉक्सर का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में हरि बॉक्सर यहां तक कहता सुनाई पड़ रहा है कि ... अब सीधे छाती पे चलेगी AK-47.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कपिल सहित सलमान खान के अन्य करीबियों को धमकी देने वाला लॉरेंस गैंग का हरि बॉक्सर.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी ढिल्लों गैंग ने ली है.
  • बिश्नोई गैंग के हरि बॉक्सर ने कपिल शर्मा को धमकी देते हुए कहा कि अगली बार AK-47 का इस्तेमाल होगा.
  • हरि बॉक्सर का असली नाम हरिचंद है और वह राजस्थान के अलवर जिले के चितरपुरा गांव का निवासी है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Lawrence Bishnoi Gang Hari Boxer: कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा में स्थित कैफे पर फायरिंग के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर धमकी दी गई है. कपिल के कैफे पर फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी ढिल्लों गैंग ने ली थी. फेसबुक पर लिखे पोस्ट में यह कहा गया कि गैंग के लोगों ने कपिल शर्मा को कॉल किया था. लेकिन कपिल को रिंग की आवाज सुनाई नहीं दे रही थी. जिसके बाद यह गोलीबारी करनी पड़ी. पोस्ट में यह भी कहा गया कि अगर अब भी आवाज नहीं सुनी तो अगली कार्रवाई मुंबई में होगी.

कपिल के कैफे पर हुई फायरिंग की घटना के बाद बिश्नोई गैंग के हरि बॉक्सर का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में हरि बॉक्सर यहां तक कहता सुनाई पड़ रहा है कि ... अब सीधे छाती पे चलेगी AK-47.

कपिल शर्मा को धमकी भरा ऑडियो देने वाला हरि बॉक्सर कौन हैं? उसकी क्राइम कुंडली क्या है? आइए जानते हैं.

NDTV के पास हरि बॉक्सर का पूरा डॉजियर है. जिससे उसकी पूरी क्राइम कुंडली की जानकारी सामने आई है. हरि बॉक्सर का असली नाम हरिचंद है. उसके पिता का नाम गिरधारी जाट है. हरिचंद उर्फ हरि बॉक्सर राजस्थान के अलवर जिले के बांसूर थाना क्षेत्र के चितरपुरा गांव का रहने वाला है.

मिली जानकारी के अनुसार हरि जयपुर में बॉक्सिंग सीखा करता था. उसके खिलाफ राजस्थान के करौली और जयपुर जिले में केस दर्ज है.

यह भी पढ़ें - कपिल शर्मा के कैफे पर क्यों किया हमला? लॉरेंस गैंग ने किया खुलासा, जारी किया ऑडियो

हरि बॉक्सर पर दर्ज मुकदमे

1. एफआईआर संख्या: 136/2014

थाना: महावीरजी

जिला: करौली, राजस्थान

2. एफआईआर संख्या: 409/2021

थाना: जवाहर सर्किल

जिला: जयपुर शहर (पूर्व), राजस्थान

डंकी रूट से गया अमेरिका, लॉरेंस के भाई अनमोल का करीबी

डॉजियर के अनुसार साल 2024 में हरिचंद ने "डंकी रूट" से अमेरिका में अवैध चला गया था. वह अभी संयुक्त राज्य अमेरिका में सक्रिय है और वहां लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है. गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई से इसके घनिष्ठ संपर्क हैं और दोनों के बीच लगातार बातचीत होती है दोनों एक-दूसरे के टच में है.

जानकारी के मुताबिक लॉरेस गैंग से गोल्डी बराड़ की दूरी होने के बाद अब लॉरेस बिश्नोई गैंग ने हरि बॉक्सर को USA में खड़ा किया है और बॉक्सर लगातर भारत में वसूली के कॉल कर रहा है.

यह भी पढ़ें - कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फिर फायरिंग, बिश्नोई-ढिल्लों गैंग ने ली जिम्मेदारी, कहा- अब नहीं सुना तो...

Featured Video Of The Day
Navratri 2025: गरबे पर क्यों मचा है सियासी तूफ़ान? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon