पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्रों पर लाठीचार्ज, वीसी के घर का घेराव करने जा रहे थे

सभी छात्र वीसी के घर का घेराव करने जा रहे थे और इसी वजह से उनपर लाठीचार्ज किया गया. पिछले एक महीने से छात्र वीसी ऑफिस के बाहर सीनेट चुनावों की मांग को लेकर बैठे हुए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 1 min
चंडीगढ़:

पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक सभी छात्र वीसी के घर का घेराव करने जा रहे थे और इसी वजह से उनपर लाठीचार्ज किया गया. पिछले एक महीने से छात्र वीसी ऑफिस के बाहर सीनेट चुनावों की मांग को लेकर बैठे हुए हैं. 

इसी बीच बुधवार को जैसे ही छात्र घेराव के लिए जाने लगे तो पुलिस ने उनपर लाठी चार्ज कर दिया. इसके बाद छात्रों को हिरासत में ले लिया गया. आज पजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी पंजाब यूनिवर्सिटी पहुंचे हुए हैं. इस वजह से पंजाब यूनिवर्सिटी में सुरक्षा चाक चौबंद है और काफी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है. 

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: कुम्भ की पवित्र धारा और गंगा की अमर कथाएं | Kumbh Katha Amish Tripathi के साथ