जब 1983 की जीत के बाद BCCI को संकट से निकाला था लता जी ने, बदले में बोर्ड हर साल...

कपिल देव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने जब विश्व कप थामा था, तब बीसीसीआई के तत्कालीन अध्यक्ष और इंदिरा गांधी सरकार के धाकड़ मंत्री दिवंगत एनकेपी साल्वे के सामने यक्ष प्रश्न था कि इस जीत का जश्न मनाने के लिए धन कहां से आयेगा. तब मदद के लिए लता मंगेशकर आगे आई थीं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
लता मंगेशकर ने की थी BCCI की मदद
नई दिल्ली:

कपिल देव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने जब लाडर्स की बालकनी पर विश्व कप थामा था, तब बीसीसीआई के तत्कालीन अध्यक्ष और इंदिरा गांधी सरकार के धाकड़ मंत्री दिवंगत एनकेपी साल्वे के सामने यक्ष प्रश्न था कि इस जीत का जश्न मनाने के लिए धन कहां से आयेगा . उस समय भारतीय क्रिकेट दुनिया की महाशक्ति नहीं बना था और आज के क्रिकेटरों की तरह धनवर्षा भी उस समय क्रिकेटरों पर नहीं होती थी . आज बीसीसीआई के पास पांच अरब डॉलर का टीवी प्रसारण करार है लेकिन तब खिलाड़ियों को बमुश्किल 20 पाउंड दैनिक भत्ता मिलता था .

साल्वे ने समाधान के लिये राजसिंह डुंगरपूर से संपर्क किया . उन्होंने अपनी करीबी दोस्त और क्रिकेट की दीवानी लता मंगेशकर से जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम पर एक कन्सर्ट करने का अनुरोध किया . खचाखच भरे स्टेडियम में लताजी ने दो घंटे का कार्यक्रम किया .

'लता दीदी हमें छोड़कर चली गईं, इस खालीपन को भरा नहीं जा सकता' : PM मोदी

बीसीसीआई ने उस कन्सर्ट से काफी पैसा एकत्र किया और सभी खिलाड़ियों को एक-एक लाख रूपये दिया गया .सुनील वाल्सन ने कहा ,‘‘ उस समय यह बड़ी रकम थी . वरना हमें दौरे से मिलने वाला पैसा और दैनिक भत्ता बचाकर पैसा जुटाना होता जो 60000 रूपये होता .''

Advertisement

उन्होंने कहा ,‘‘कुछ लोगों ने हमसे 5000 या 10000 रूपये देने का वादा किया जो काफी अपमानजनक था . लता जी ने ऐसे समय में यादगार कन्सर्ट किया .' बीसीसीआई उनके इस योगदान को नहीं भूला और सम्मान के तौर पर भारत के हर स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मैच के दो वीआईपी पास उनके लिए रखे जाते थे . मुंबई के एक वरिष्ठ खेल पत्रकार मकरंद वैंगणकर ने कहा ‘‘ लताजी और उनके भाई ह्र्दयनाथ मंगेशकर ब्रेबोर्न स्टेडियम पर हमेशा टेस्ट मैच देखने आते थे . चाहे वह कितनी भी व्यस्त हों, सत्तर के दशक में हर मैच देखने आती थी . ''

Advertisement

ये भी देखें-लता मंगेशकर ने साल 2000 में NDTV से की थी बात, जानिए गानों में आए बदलाव पर क्‍या कहा था

Advertisement

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Punjab के Gurdaspur में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों को Police ने पकड़ा
Topics mentioned in this article