नायब सैनी और मनोहर लाल खट्टर की सुरक्षा में देर रात हुई चूक, जानें पूरा मामला

हरियाणा के CM नायब सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. बुधवार की रात चंडीगढ़ में एक शादी समारोह में शिरकत करने के बाद दोनों नेता एक ही गाड़ी में सवार होकर वापस लौट रहे थे. लेकिन जब उनका काफिला हरियाणा निवास की तरफ मुड़ा, तो गेट बंद मिला.

CM नायब सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का काफिला देर रात को करीब 15 मिनट तक सड़क पर खड़ा रहा. सूत्रों के मुताबिक, गेट की चाबी पंजाब भवन के गार्ड के पास रहती है, जिस कारण काफिले को लगभग 15 मिनट तक रोका गया. चाबी मिलने के बाद गेट खोला गया और काफिला आगे बढ़ा. इस घटना के बाद हरियाणा पुलिस और सीआईडी अलर्ट हो गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों के आवास से हाई कोर्ट और सचिवालय की ओर जाने वाली सड़क पर हरियाणा भवन और पंजाब भवन स्थित हैं.

बुधवार की रात केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल एक शादी समारोह में शिरकत करने चंडीगढ़ आए थे. सूत्रों के मुताबिक सीएम नायब सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल शादी समारोह से वापस लौटे तो एक ही गाड़ी में सवार थे. इसके बाद सीएम नायब सैनी उन्हें अपने संत कबीर कुटीर आवास से हरियाणा निवास छोड़ने जा रहे थे.

 CM सैनी ने इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों को हर हाल में रोकना चाहिए. यह घटना पंजाब भवन के गेट के बंद होने के कारण हुई. बता दें कि हरियाणा पुलिस और सीआईडी इस सुरक्षा चूक की जांच कर रहे हैं और आगे इसे रोकने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं.

Featured Video Of The Day
India Vs Pakistan: क्या भारतीय खिलाड़ी घर लाएंगे ICC Champions Trophy 2025? | Cricket
Topics mentioned in this article