पहाड़ से अचानक गिरने लगे बड़े-बड़े पत्थर, हिमाचल से लैंडस्लाइड का ये वीडियो डरा देगा

हिमाचल प्रदेश मे मानसून का कहर जारी है. लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन के चलते 230 से अधिक सड़कें बंद हैं. 81 बिजली वितरण ट्रांसफार्मर और 61 जल आपूर्ति सुविधाएं बाधित हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में एक बड़ा लैंडस्लाइड हुआ, जिसमें पहाड़ का हिस्सा टूटकर नीचे गिरा.
  • लैंडस्लाइड के कारण सड़क पर भारी मलबा जमा हो गया, जिससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है.
  • मानसून के कारण हिमाचल प्रदेश में 230 से अधिक सड़कें बंद हैं और बिजली व जल आपूर्ति बाधित हो रही है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
किन्नौर:

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले से एक डरावना लैंडस्लाइड वीडियो सामने आया है. वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा टूटकर नीचे गिर रहा है, जिससे वहां मौजूद लोग डर के मारे इधर-उधर भाग रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि कुछ लोग इस खतरनाक दृश्य को अपने कैमरे में रिकॉर्ड करते भी नजर आ रहे हैं.

लैंडस्लाइड के कारण सड़क पर भारी मात्रा में मलबा जमा हो गया है, जिससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं. मलबे को हटाने और मार्ग को फिर से खोलने के लिए प्रशासन द्वारा तेजी से कार्य किया जा रहा है.

Advertisement

हिमाचल प्रदेश मे मानसून का कहर जारी है. लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन के चलते 230 से अधिक सड़कें बंद हैं. 81 बिजली वितरण ट्रांसफार्मर और 61 जल आपूर्ति सुविधाएं बाधित हैं. मंडी जिले में 121 सड़कें, कुल्लू में 23 और सिरमौर जिले में 13 सड़कें बंद हैं. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए राज्य के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.

Advertisement

मानसून के चलते हिमाचल प्रदेश में अब तक 116 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 68 मौतें सीधा मानसून के चलते हो रही बारिश में आपदाओं के कारण हुई है, जबकि 48 लोगाों की मौत सड़क में हुई दुर्घटना के चलते हुई है. हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन ने बताया कि लगभग 209 लोग घायल हुए हैं, जबकि 34 लापता हैं. लेकिन अभी भी भारी बारिश फ्लश फ्लड व लैंडस्लाइड की घटनाएं प्रदेश भर ने जारी है. मौसम विभाग ने अगले 3 दिन भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Patna Murder Case: Chandan हत्याकांड की पूरी कहानी, 38 Second बाद क्यों निकला आख़िरी शूटर?