राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को आज अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. 2 अप्रैल को लालू यादव को दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया गया था. स्वास्थ्य में सुधार के बाद आज उनको डिस्चार्ज कर दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक लालू यादव 4 मई के बाद पटना जाएंगे. दरअसल 4 मई को सिंगापुर के डॉक्टर लालू यादव का दिल्ली में रूटिन चेक अप करेंगे, उसके बाद ही लालू यादव पटना जाएंगे.
राजद के प्रदेश अध्यक्ष नी की थी मुलाकात
अस्पताल में भर्ती होने के दौरान कई नेता ने लालू यादव से मुलाकात की थी. डिस्चार्ज होने से पहले राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी अस्पातल में लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी.उन्हें पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस और कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने भी लालू यादव से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना था. लेकिन राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह की मुलाकात कई मायनों में खास थी.
पार्टी से चल रहे हैं नाराज
दरअसल जगदानंद सिंह लंबे समय से पटना के आरजेडी ऑफिस में नहीं जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि जगदानंद सिंह पार्टी से नाराज़ चल रहे हैं. दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद जगदानंद सिंह की एक बार फिर से आरजेडी कार्यालय में वापसी हो सकती है.
लालू प्रसाद को इस महीने की शुरुआत में ही अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था. 76 वर्षीय नेता को एम्स के हृदय रोग विज्ञान के प्रोफेसर डॉ. राकेश यादव के नेतृत्व वाले ‘कार्डियो-न्यूरो सेंटर' की ‘कार्डियो क्रिटिकल केयर यूनिट' में भर्ती कराया गया था. कुछ समय के लिए पटना के अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद उन्हें दिल्ली एम्स शिफ्ट कर दिया गया था. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, दिल्ली एम्स से आज डिस्चार्ज हो सकते हैं.