अस्पताल से डिस्चार्ज हुए लालू यादव, 2 अप्रैल से दिल्ली एम्स में थे भर्ती

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को आज अस्पातल से छुट्टी मिल गई है. लालू प्रसाद यादव को इस महीने की शुरुआत में ही अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लालू प्रसाद का इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा था.
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को आज अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. 2 अप्रैल को लालू यादव को दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया गया था. स्वास्थ्य में सुधार के बाद आज उनको डिस्चार्ज कर दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक लालू यादव 4 मई के बाद पटना जाएंगे. दरअसल 4 मई को सिंगापुर के डॉक्टर लालू यादव का दिल्ली में रूटिन चेक अप करेंगे, उसके बाद ही लालू यादव पटना जाएंगे.

राजद के प्रदेश अध्यक्ष नी की थी मुलाकात

अस्पताल में भर्ती होने के दौरान कई नेता ने लालू यादव से मुलाकात की थी. डिस्चार्ज होने से पहले राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी अस्पातल में लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी.उन्हें पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस और कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने भी लालू यादव से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना था. लेकिन राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह की मुलाकात कई मायनों में खास थी. 

पार्टी से चल रहे हैं नाराज

दरअसल जगदानंद सिंह लंबे समय से पटना के आरजेडी ऑफिस में नहीं जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि जगदानंद सिंह पार्टी से नाराज़ चल रहे हैं. दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद जगदानंद सिंह की एक बार फिर से आरजेडी कार्यालय में वापसी हो सकती है. 

Advertisement

लालू प्रसाद को इस महीने की शुरुआत में ही अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था. 76 वर्षीय नेता को एम्स के हृदय रोग विज्ञान के प्रोफेसर डॉ. राकेश यादव के नेतृत्व वाले ‘कार्डियो-न्यूरो सेंटर' की ‘कार्डियो क्रिटिकल केयर यूनिट' में भर्ती कराया गया था. कुछ समय के लिए पटना के अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद उन्हें दिल्ली एम्स शिफ्ट कर दिया गया था. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, दिल्ली एम्स से आज डिस्चार्ज हो सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Medical Machines पर China की खतरनाक चालाकी पकड़ी गई | Khabron Ki Khabar