लखीसराय : कॉलेज के प्रैक्टिल एग्जाम में अच्छे नंबर देने के लिए रिश्वत लेने का शिक्षकों पर आरोप, जमकर हुआ हंगामा

मामला लखीसराय नया बाजार स्थित आरलाल कॉलेज का है. वहीं कॉलेज के प्राचार्य का कहना है कि अगर किसी भी शिक्षक या कर्मचारी ने पैसों की मांग की है, तो उसपर कार्रवाई होगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
लखीसराय : कॉलेज के प्रैक्टिल एग्जाम में अच्छे नंबर देने के लिए रिश्वत लेने का शिक्षकों पर आरोप
लखीसराय:

लखीसराय में एक कॉलेज में प्रैक्टिल एग्जाम में अच्छे नंबर देने के लिए रिश्वत लेने का शिक्षकों पर आरोप लगने के बाद हंगामा मच गया. एक छात्र नेता की एक कॉलेज के टीचर से तीखी बहस भी हो गई. एक वीडियो में गुस्से में शिक्षक ये भी बोल गए 'हम पैसा लेंगे, तुम कौन होते हो बोलने वाले.' सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रही है. वहीं कॉलेज प्रिसिंपल ने इस मामले में कार्रवाई करने की बात कही है.

मिली जानकारी के अनुसार, मामला लखीसराय नया बाजार स्थित आरलाल कॉलेज का है. शनिवार को प्रैक्टिकल में अच्छे अंक देने के नाम पर पैसे लेने की बात पर छात्रों ने कॉलेज में विरोध शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि हाल में ही बीए के पार्ट-1 और पार्ट-2 की परीक्षा संपन्न हुई है. इसी परीक्षा का प्रैक्टिकल पिछले सात जुलाई से 12 जुलाई तक होनी हैं. प्रैक्टिकल परीक्षा के बीच यह जानकारी सामने आई कि परीक्षार्थियों से अवैध तरीके से सात सौ रुपए लिए जा रहे हैं. 

हालांकि, इसकी कोई रसीद भी बच्चों को नहीं दिया जा रही है. इसी जानकारी पर अभाविप के कार्यकर्ता पूर्व विभाग संयोजक सह वर्तमान में कार्यकारिणी सदस्य मनीष कुमार के साथ पहुंचे थे. जब मनीष कुमार ने प्रैक्टिकल रूम के बाहर खड़े होकर प्राध्यापक से पैसे लिए जाने का कारण पूछा तो वे आग बबुला हो गए. उन्होंने अभाविप कार्यकर्ता को धक्का देकर बाहर कर दिया. साथ ही कहते दिखे कि हां वे पैसे लेंगे, तुम कौन होते हो बोलने वाले. तुम लोग परीक्षा खराब करने और धांधली कराने आए हो.           

आर लाल कॉलेज के प्राचार्य रामशरण महतो कहते हैं कि मेरे द्वारा कॉलेज में प्रैक्टिकल के संबंध में किसी भी छात्र से पैसा देने के लिए नहीं कहा गया है. यदि किसी विभाग में किसी शिक्षक या कर्मचारी के द्वारा पैसा लिया जा रहा है तो इस संबंध में उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.  
 

ये भी पढ़ेंः 

रवांडा ने कैसे तय किया नरसंहार से तरक्की तक का सफर, पढ़े NDTV की ये खास रिपोर्ट
वीडियो: राष्ट्रपति भवन के बेडरूम और किचेन में घुसे प्रदर्शनकारी, पूल में नहाए, देखें घर के अंदर की तस्वीर
शंघाई अस्पताल में आरोपी ने 4 बंधकों पर किया चाकू से हमला, पुलिस ने शुरू की गोलीबारी

ये भी देखें-अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने के बाद रोकी गई यात्रा, राहत और बचाव के काम जारी

Featured Video Of The Day
Top National News: Lalu Yadav On PM Modi's Bihar Visit | Telangana Accident | Delhi Assembly Session