कुल्लू के मलाणा हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट का डैम टूटा, कई गाड़ियां बहीं, देखें खौफनाक वीडियो

लगातार हो रही बारिश और नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से बाढ़ आई है. आसपास के इलाकों पर भी अब खतरा मंडराने लगा है. पार्वती घाटी से कुछ अस्थाई पुल बहने की भी जानकारी सामने आई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मलाणा-I जलविद्युत परियोजना का कॉफर डेम अचानक आई बाढ़ से टूट गया.
  • डेम टूटने के कारण एक हाइड्रा, एक डम्पर, एक रॉक ब्रेकर और एक कैंपर या कार बह गई हैं.
  • लगातार बारिश और अचानक आई बाढ़ से पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण डेम टूटने की घटना हुई है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मलाणा-I जलविद्युत परियोजना द्वारा बनाया गया एक कॉफर डैम अचानक आई बाढ़ की वजह से आंशिक रूप से टूट (Kullu Dam Break) गया, जिससे निचले इलाकों में अफरातफरी मच गई है. डेम टूटने का नया वीडियो सामने आया है, जो बहुत ही भयावह है. डैम टूटने की वजह से एक हाइड्रा, एक डम्पर, एक रॉक ब्रेकर, और एक कैंपर या कार बह गई है. गनीमत रही कि इस घटना में किसी की जान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. बता दें कि लगातार बारिश और अचानक आई बाढ़ की वजह से पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिसकी वजह से बाढ़ आ गई है.

बाढ़ आई और टूट गया बांध

सामने आए वीडियो में भवायह मंजर साफ देखा जा सकता है. डैम टूटने की वजह से पानी हवा की स्पीड में निचले इलाकों तक पहुंच रहा है. जिससे लोगों में अफरातफरी मची हुई है. हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से बुरा हाल है. कुल्लू के पार्वती घाटी में बाढ़ की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बाढ़ की वजह से शुक्रवार को मलाणा-I जलविद्युत परियोजना द्वारा बनाया गया एक कॉफर डेम अचानक टूट गया. इस घटना का वीडियो डरा देने वला है.

Advertisement

पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ने से आ गई बाढ़

लगातार हो रही बारिश और नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से बाढ़ आई है. आसपास के इलाकों पर भी अब खतरा मंडराने लगा है. पार्वती घाटी से कुछ अस्थाई पुल बहने की भी जानकारी सामने आई है. वहीं कई जगहों पर लैंडस्लाइड भी देखी जा रही है.

Advertisement

कुल्लू के लोगों से सतर्क रहने की अपील

गनीमत ये रही कि बांध टूटने की वजह से कोई बड़े हादसे की सूचना फिलहाल नहीं है. इस बीच जिले के ज्यादातर हिस्सों में बारिश अभी भी हो रही है. हालांकि प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. उन्होंने कुल्लू के लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. साथ ही लैंडस्लाइड संभावित क्षेत्रों से दूर रहने की अपील भी की गई है.

Advertisement

बाढ़ और भूस्खलन से कई सड़कों पर लगा था जाम

हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन शुक्रवार को भी कई सड़कें अवरुद्ध हो गई थीं. जिसके बाद चंडीगढ़-मनाली और मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया, जिससे यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ा और जाम की स्थिति पैदा हो गई. अधिकारियों ने कहा कि चंडीगढ़ निवासी जयकिशन नाम का टैक्सी चालक मंडी जिले में पंडोह बांध के निकट कैंच मोड़ पर भूस्खलन के कारण घायल हो गया तथा उसका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. शिवाबदर मार्ग का एक हिस्सा धंस गया, जिससे चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग 21 अवरुद्ध हो गया और गांव से सड़क संपर्क पूरी तरह टूट गया. सड़क के दोनों ओर फंसे वाहनों की कतार लग जाने से लंबा जाम लग गया और एहतियात के तौर पर वाहनों को पंडोह बांध पर रोक दिया गया था.

Advertisement

Featured Video Of The Day
SIR Voter List: Lalu Yadav के गोपालगंज में 15% Voter हटे, Nitish के नालंदा में सबसे कम 5.9% कटौती