हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मलाणा-I जलविद्युत परियोजना का कॉफर डेम अचानक आई बाढ़ से टूट गया. डेम टूटने के कारण एक हाइड्रा, एक डम्पर, एक रॉक ब्रेकर और एक कैंपर या कार बह गई हैं. लगातार बारिश और अचानक आई बाढ़ से पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण डेम टूटने की घटना हुई है.