कोलकाता रेप-हत्या केस: डॉक्टर के पिता ने उसकी डायरी के फटे पन्ने के बारे में क्या कहा?

Kolkata rape-murder case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हत्या मामले में पीड़िता के पिता ने डायरी के बारे में बात की है. उन्होंने कहा कि एक वयस्क महिला की निजी डायरी क्यों पढ़ेंगे?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कोलकाता रेप-हत्या केस: पीड़िता के डायरी पर पिता का बयान
कोलकाता:

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बेरहमी से रेप और हत्या की शिकार 31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर के पिता ने कहा है कि उनकी बेटी एक निजी डायरी रखती थी और उनके पास उसका एक फटा हुआ पन्ना है.

उसके पिता ने एनडीटीवी को बताया कि वह डायरी अपने बैग में रखती थी. वे कभी-कभी उसे इसे पढ़ने के लिए चिढ़ाते थे. लेकिन हम एक वयस्क महिला की निजी डायरी क्यों पढ़ेंगे? जब हम उसके लौटने के बाद उससे बात करते थे, तो वह हमेशा वह सब साझा करती थी जो उसे परेशान कर रहा था. काम से लेकर पढ़ाई तक सब कुछ.

उन्होंने और अधिक बताने से इनकार करते हुए कहा, ''मेरे पास उसकी डायरी से एक फटे हुए टुकड़े की तस्वीर है. सीबीआई ने सामग्री पर सार्वजनिक रूप से चर्चा करने से परहेज करने का अनुरोध किया है."

बेटी की मृत्यु की परिस्थितियों पर विचार करते समय पिता की पीड़ा स्पष्ट थी. उन्होंने कहा, "जिस जगह पर मैंने अपनी बेटी को आजीविका कमाने और लोगों की सेवा करने के लिए भेजा, उन्होंने उसकी रक्षा नहीं की. यह बहुत दुखद है."

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या ने देश भर में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और अन्य राज्यों में जूनियर डॉक्टर सड़कों पर उतर आए हैं और अपने सहयोगी के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं.य कोलकाता में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने मामले को अपने हाथ में ले लिया है और 20 अगस्त को मामले की सुनवाई करने वाला है.
 

ये भी पढ़ें:- महिला ट्रेनी डॉक्‍टर रेप-मर्डर से देशभर में उबाल, सड़कों पर डॉक्‍टर से लेकर एक्‍टर... देखें तस्‍वीरें

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Prashant Kishor के 160 सीट जीतने के दावे में कितना दम? | Syed Suhail