लड़कियों को पीटता, कॉलेज में थी दहशत... कोलकाता गैंगरेप के आरोपी मनोजीत की करीबी के NDTV पर बड़े खुलासे

‘साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज’ में एक छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आने के बाद कॉलेज के प्राधिकारियों ने सभी छात्रों के लिए अनिश्चित काल तक क्लासेज निलंबित करने का निर्णय लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गैंगरेप आरोपी मनोजीत मिश्रा का कोलकाता लॉ कॉलेज में बड़ा दबदबा था
कॉलेज में मनोजीत का खौफ इतना है कि टीचर्स की भी उसके सामने घिग्घी बंध जाती थी
मनोजित मिश्रा महिला छात्रों की तस्वीरें मॉर्फ कर व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करता था
मनोजीत के खिलाफ कई लड़कियों ने शिकायत दर्ज कराई, लेकिन उसका कुछ नहीं बिगड़ा
कोलकाता:

कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप मामले पर जब सियासत गरमा चुकी है. तब गैंगरेप के मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. अब ये मालूम हुआ है कि पूर्व छात्र होते हुए भी कॉलेज में उसकी तूती बोलती है. हर कोई उससे डरता है यहां तक कि टीचर्स की भी उसके सामने घिग्घी बंध जाती थी. मनोजीत के कारनामे ऐसे थे कि पूरा का पूरा कॉलेज उससे खौफ खाता था. कोलकाता गैंगरेप के आरोपी मोनोजीत मिश्रा की एक दोस्त और जानकार ने एनडीटीवी के साथ बातचीत में कई बड़े खुलासे किए हैं.

गैंगरेप मामले के तीनों आरोपी

गैंगरेप के आरोपी की दोस्त ने क्या बताया

आरोपी मोनोजीत मिश्रा की दोस्त ने बताया कि पूरे कॉलेज में लड़कियां परेशान थी, उसका पूरे कॉलेज में टेरर था. वो लड़कियों की फोटो लेकर या वीडियो बनाकर मॉर्फ्ड करता और फिर उन्हें कॉलेज के वॉट्स एप ग्रुप में डालता था. लड़कियों के साथ मारपीट करता था. लड़कियों का पीछा करता था. उसके साथ कई लड़के इस काम में उसका साथ देते थे. कई लड़कियों ने इसके खिलाफ कई बार शिकायत दी. हालांकि कुछ ऐसी भी लड़कियां हैं जो डर के मारे शिकायत नहीं दे पाई. जिन मामलों में शिकायत की भी गई तब भी उसका कुछ नहीं हुआ. उसके खिलाफ कोई एक्शन ना होने की वजह थी उसका मजबूत पॉलिटिकल कनेक्शन है, उसके ऊपर टीएमसी का हाथ है. इसलिए कुछ नहीं हो पाता उससे हर कोई डरता था.

ये भी पढ़ें : कैंपस नेता, वकील, गैंगरेप आरोपी तक... मनोजीत 'मैंगो' मिश्रा की पूरी क्राइम कुंडली

कॉलेज में बनी है मनोजीत की ग्राफिटी

"Monojit dada is in our hearts (Team MM)" — यह वॉल ग्राफिटी कोलकाता के उस लॉ कॉलेज के अंदर है, जो एक लॉ छात्रा के साथ गैंगरेप की वजह से सुर्खियों में है. गौर करने वाली बात ये है कि यहां "मोनोजीत दादा" से मतलब है उसी मोनोजीत मिश्रा से है, जो कि छात्रा के साथ गैंगरेप मामले का मुख्य आरोपी है और तो और हैरानी की बात ये है कि पूर्व छात्र होते हुए भी कॉलेज में उसका पूरा दबदबा था. यहां तक कि उससे हर कोई डरता था, उसका खौफ इतना था कि कॉलेज के टीचर्स भी उसके सामने जबान नहीं खोल पाते थे.

महिलाओं के प्रति विकृत सोच

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी मनोजीत का महिलाओं से अक्सर एक बात बोलता था —

 "तुई आमाय बिये कोरबी?" (क्या तू मुझसे शादी करेगी?)

उसने यही लाइन पीड़िता से भी कही थी.

कॉलेज छात्रों ने टाइम्स को बताया कि मोनोजीत महिला छात्रों की तस्वीरें खींचता, उन्हें मॉर्फ करता और व्हाट्सएप ग्रुपों में डालकर बॉडी-शेमिंग भी करता था. उसकी हरकतों से कई छात्र इतने डर गए थे कि उन्होंने कॉलेज में भी आना छोड़ दिया. पिछले साल कोलकाता अस्पताल में डॉक्टर के रेप-मर्डर के बाद बड़े पैमाने पर विरोध हुआ था. तब भी मोनोजित ने उस मार्च में शामिल छात्रों से सवाल किए, उन्हें डराया धमकाया और कुछ को तो पीट तक दिया. वह खुलकर कहता था कि उसका कुछ नहीं बिगड़ेगा, क्योंकि उसकी पहचान टॉप के नेताओं तक है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : पहले से थी छात्रा से गैंगरेप की योजना, आरोपियों का यौन उत्पीड़न का इतिहास: कोलकाता पुलिस का बड़ा खुलासा

Advertisement

आरोपी की क्राइम कुंडली

मोनोजीत मिश्रा पर कई पुलिस शिकायतें दर्ज है. वह अधिकतर मामलों में जमानत पर बाहर था, इनमें शामिल हैं:

  • जुलाई 2019: साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में महिला छात्र की ड्रेस फाड़ना
  • दिसंबर 2019: दोस्त के घर से म्यूजिक सिस्टम, परफ्यूम और चश्मे चुराना
  • मार्च 2022: स्विन्हो लेन में एक महिला से छेड़छाड़
  • अप्रैल 2017: एक आदमी पर हमला कर जेल जाना
  • मई 2024: कॉलेज गार्ड को पीटना और संपत्ति को नुकसान पहुंचाना

पुलिस ने कहा है कि मोनोजीत ने रेप के आरोपों से इनकार किया है और इसे "आपसी सहमति" बता रहा है. अब पुलिस उसकी हिरासत बढ़ाने की तैयारी कर रही है और कोर्ट में उसका आपराधिक इतिहास पेश कर सकती है.

Advertisement