राजस्थान के खाटूश्याम मंदिर में छोटी-सी बात को लेकर भक्तों और दुकानदारों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल

इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है. कुछ समय पहले भी मंदिर परिसर में दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं पर डंडे बरसाने का एक वीडियो वायरल हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
खाटू श्याम में दो गुटों के बीच हुई जमकर मारपीट
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • राजस्थान के सीकर स्थित खाटूश्याम मंदिर में श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच लाठी-डंडों से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
  • वायरल वीडियो में दोनों पक्षों की तरफ से पुरुष और महिलाएं एकदूसरे पर लाठियां बरसाते दिख रहे हैं. जो भी चपेट में आया, उसे भी नहीं बख्शा.
  • कुछ दिन पहले भी मंदिर परिसर में दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं पर लाठीचार्ज का एक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
सीकर:

राजस्थान के सीकर स्थित प्रसिद्ध खाटूश्याम मंदिर एक बार फिर चर्चा में है. इस बार की चर्चा कारण है यहां आए श्रद्धालुओं और स्थानीय दुकानदारों के बीच मारपीट. दो पक्षों के बीच हुई इस मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से दोनों ही पक्ष एक दूसरे-पर लाठियां बरसा रहे हैं. 

इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है. कुछ समय पहले भी मंदिर परिसर में दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं पर डंडे बरसाने का एक वीडियो वायरल हुआ था. मंदिर समिति ने इस पर संज्ञान लेने की बात कही थी. लेकिन एक बार फिर इस तरह की घटना सामने आई है. इस बार मारपीट श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच हुई है. 

वायरल वीडियो में बर्बरता का मंजर

मारपीट का जो वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें दिख रहा है किस तरह से दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो रही है. कैसे महिलाएं और पुरुष एक दूसरे पर लगातार डंडों से हमला कर रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग, जिन्हें भक्त और दुकानदार बताया जा रहा है, जमकर लाठी-डंडे चला रहे हैं. उनकी चपेट में जो भी आ है, उसे भी बख्शा नहीं जा रहा है. यहां तक कि महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया.

सीसीटीवी से आरोपियों की पहचान का प्रयास

समाचार लिखे जाने तक इस मामले में कोई औपचारिक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था. स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है और वायरल वीडियो के आधार पर घटना की सच्चाई और इसमें शामिल लोगों की पहचान करने का प्रयास कर रही है.

कुछ दिन पहले लाखों का बैग उड़ाया था

पिछले कुछ दिनों से खाटूश्याम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी लगातार सवाल उठ रहे है. हाल ही में झुंझुनूं जिले के चिड़ावा कस्बे के रहने वाले भगवती प्रसाद सोनी अपनी शादी की 50वीं सालगिरह मनाने खाटूश्यामजी आए थे. वे यहां के रींगस रोड स्थित द्वारिकेश भवन में ठहरे थे. इस दौरान दो युवकों ने उनका पर्स चुरा लिया, जिसमें ढाई लाख रुपए नकद और करीब 25 ग्राम सोना था. इसे लेकर भी काफी बवाल हुआ था. 

Advertisement

(रिपोर्ट बीएल सरोज)
 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Nitish का 'खेल' बिगाड़ेंगे या बनाएंगे अपनी सरकार | Bihar Politics | NDTV India
Topics mentioned in this article