खालिस्तानी आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा के पिता और भाई गिरफ्तार, जबरन वसूली का मामला

हरविंदर सिंह रिंदा भारत का मोस्ट वांटेड आतंकवादी है जो पाकिस्तान में छिपा बैठा है और वहां की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर काम कर रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नांदेड़ एसपी श्रीकृष्ण कोकाटे के मुताबिक जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तारी हुई है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुंबई:

महाराष्ट्र के नांदेड़ में पुलिस ने खालिस्तानी आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा के पिता और भाई को जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया है. नांदेड़ एसपी श्रीकृष्ण कोकाटे के मुताबिक जबरन वसूली के एक पुराने मामले वजीराबाद थाने में आईपीसी की धारा 384, 385, 387 के तहत मामला दर्ज था.

मामले में पहले से गिरफ्तार आरोपियों से मिली जानकारी के बाद अब रिंदा के पिता चरण सिंह संधू और भाई सरबजोत सिंह संधू को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

हरविंदर सिंह रिंदा भारत का मोस्ट वांटेड आतंकवादी है जो पाकिस्तान में छिपा बैठा है और वहां की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर काम कर रहा है. 

हाल ही में पंजाब में कई बड़ी वारदातों में उसका नाम सामने आया था. पंजाब पुलिस को हत्या, सुपारी लेकर हत्या, रंगदारी और स्नैचिंग जैसे कई मामलों में उसकी तलाश है. नांदेड़ कोर्ट ने आगे की जांच के लिए दोनों को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

यह भी पढ़ें -
-- समंदर में भारत की बढ़ेगी ताकत, नेवी को मिलेगा एक और विमानवाहक पोत, चीन को देगा पछाड़
-- तेलंगाना की 119 सीटों पर वोटिंग जारी, 3.26 करोड़ मतदाता 2,290 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर

Featured Video Of The Day
Muslim Entry Ban in Holi: Vrindavan-Mathura में मुस्लिमों की एंट्री बैन हो- संतों ने क्यों उठाई मांग