खालिस्‍तानी आतंकी पन्नू ने भारत को दी आतंकी हमले की धमकी, वीडियो भी किया जारी, पुलिस ने शुरू की जांच

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से नॉर्थ दिल्ली को जोड़ने वाले एक फ्लाई ओवर पर एंटी इंडिया स्लोगन लिखा गया है. इसके पहले पन्नू ने 15 अगस्त और जी-20 शिखर सम्‍मेलन से कुछ दिन पहले दिल्ली में एंटी इंडिया सोलगान मेट्रो स्‍टेशनों की दीवारों पर लिखवाये थे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
खालिस्‍तानी आतंकी पन्‍नू ने फिर लिखवाए भारत विरोधी नारे
नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली में एक बार फिर कनाडा में रह रहे खालिस्तानी आतंकी (Khalistani Terrorist) और सिख फॉर जस्टिस (SFJ) संगठन के प्रमुख गुरुपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) कानून-व्‍यवस्‍था बिगाड़ने का काम किया है. दिल्ली के आईएसबीटी (ISBT) इलाके में पन्नू ने फ्लाई ओवर की दीवारों पर और कुछ जगहों पर खालिस्तान के समर्थन में स्लोगन लिखवा दिये हैं. वहीं, एक वीडिया जारी कर भारत में आतंकी हमले की धमकी भी दी है. 

नॉर्थ दिल्ली पुलिस ने कश्मीरी गेट पर खालिस्तान के समर्थन में लिखे गए स्लोगन के मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 27 सितंबर यानी बुधवार को दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली की नार्थ दिल्ली से नार्थ ईस्ट को जोड़ने वाले कश्मीरी गेट फ़्लाईओवर के नीचे और कुछ जगह दीवारों पर खालिस्तान के समर्थन में स्लोगन लिखे गए थे. इन स्लोगन को पुलिस ने हटवाकर पेंट करवा दिया है.

कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकी पुन्नू ने वीडियो बनाकर दिल्ली में लिखे गए इन स्लोगन्स के बारे में वीडियो वायरल किया था और साथ ही धमकी दी थी कि देश की पार्लियामेंट टारगेट पर है और अहमदाबाद में मैच को हम टारगेट करेंगे. 

उत्‍तरी दिल्‍ली इलाके के एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने बताया की नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से नॉर्थ दिल्ली को जोड़ने वाले एक फ्लाई ओवर पर एंटी इंडिया स्लोगन लिखा गया है. हम एफआईआर दर्ज कर रहे हैं और जांच कर ये काम करने वाले लोगों को पकड़ेंगे. किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा. 

पन्‍नू ने जो नया वीडियो जारी किया है, उसमें खालिस्‍तानी आतंकी निज्‍जर का भी जिक्र किया है, जिसकी पिछले दिनों कनाडा में हत्‍या कर दी गई थी. निज्‍जर की हत्‍या के मामले में भारत और कनाडा के बीच काफी खींचतान चल रहा है. ये मामला अतंरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर भी उठा है. अमेरिका ने भी इस हत्‍या को लेकर निष्‍पक्ष जांच करने के लिए कहा है.

पन्नू ने इस हरकत को लेकर एक वीडियो भी जारी किया है. बता दें कि इसके पहले पन्नू ने 15 अगस्त और जी-20 शिखर सम्‍मेलन से कुछ दिन पहले दिल्ली में एंटी इंडिया सोलगान मेट्रो स्‍टेशनों की दीवारों पर लिखवाये थे. दोनों ही मामलों का खुलासा स्पेशल सेल ने किया था और आरोपियों को गिरफ्तार किया था. अब फिर पन्‍नू ने ऐसी ही हरकत की है. 

Advertisement

वैसे भारत सरकार ने अब खालिस्‍तानी आतंकिया पर नकेल कसनी शुरू कर दी है. कई खालिस्‍तानी आतंकियों की संपत्ति भी जब्‍त करने की योजना सरकार ने बना ली है, जब ही कार्रवाई की जाएगी. अंतरराष्‍ट्रीय मंच पर भी भारत ने खालिस्‍तानी आतंकियों के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है. 

ये भी पढ़ें :-
पीएम विश्‍वकर्मा योजना में लोग दिखा रहे रुचि, अब तक आए 1.4 लाख से ज्‍यादा आवेदन
अमेरिका कर रहा है 'बहु-ध्रुवीय विश्व से सामंजस्य' : एस जयशंकर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Happy Birthday Shah Rukh Khan: विदेशों से आईं शाहरुख की जबरा फैन | Shorts
Topics mentioned in this article