तेल खत्म होने पर जुगाड़ गाड़ी से बाइक ले जाता दिखा अमृतपाल सिंह, सामने आई नई फोटो

पुलिस के मुताबिक, अमृतपाल सिंह ने मंगलवार को अपना हुलिया बदला है. पुलिस की ओर से जारी तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अमृतपाल ने दाढ़ी कटवा ली है. उसने पारंपरिक सिख बाण उतार दिया है, लेकिन पगड़ी में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

बाइक को जुगाड़ गाड़ी से ले जाता अमृतपाल सिंह. इसमें उसका हुलिया बदला हुआ दिख रहा है.

चंडीगढ़:

पंजाब में खालिस्तानी समर्थक (Khalistani Supporters) और 'वारिस पंजाब दे' के चीफ अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की तलाश में पुलिस (Punjab Police) का ऑपरेशन जारी है. मंगलवार को अमृतपाल के ब्रेजा कार और फिर बाइक से फरार होने के फुटेज सामने आए थे. जिस बाइक से वह भागा, उसे पुलिस ने बुधवार को बरामद कर लिया. बाइक जालंधर से करीब 40 किलोमीटर दूर दारापुर इलाके में लावारिस हालत में मिली.

जहां बाइक मिली, वहां आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में अमृतपाल सिंह भी कैद हुआ है. सीसीटीवी फुटेज में अमृतपाल को मोटरसाइकिल का तेल खत्म होने के बाद जुगाड गाड़ी में उसे ले जाते दिख रहा है. उसने गुलाबी रंग की पगड़ी और काला चश्मा पहन रखा है.

अमृतपाल की मां और बीवी से हुई पूछताछ
उधर, पंजाब पुलिस ने बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे अमृतसर के जल्लूपुर खेड़ा गांव में अमृतपाल सिंह की मां से करीब एक घंटे पूछताछ की. ये पूछताछ किस मामले में की गई है, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर से भी पूछताछ की है.

एक दिन पहले बदला हुलिया
पुलिस के मुताबिक, अमृतपाल सिंह ने मंगलवार को अपना हुलिया बदला है. पुलिस की ओर से जारी तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अमृतपाल ने दाढ़ी कटवा ली है. उसने पारंपरिक सिख बाण उतार दिया है, लेकिन पगड़ी में हैं. वह शर्ट और जींस में बाइक पर बैठा दिख रहा है. काला चश्मा भी लगा रखा है. पुलिस के मुताबिक, अमृतपाल ब्रेजा कार से नंगल अंबिया गांव पहुंचा था. वहां से बाइक ली थी.

अब तक 154 हिरासत में
इस पूरे मामले में अमृतपाल सिंह के साथियों के अलावा भागने में उसकी मदद करने वाले कुल 154 लोग हिरासत में लिए जा चुके हैं. पकड़े गए आरोपियों के अलावा पुलिस अब अमृतपाल सिंह के पारिवारिक सदस्यों के बारे में भी जानकारियां हासिल करना शुरू हो गए हैं.

ये भी पढ़ें:-

गुरुद्वारे में खाना खाया, हुलिया बदला और फिर फरार हो गया अमृतपाल सिंह

अमृतपाल सिंह पर लगाया गया NSA, जानिए क्या है इंदिरा गांधी के शासन में बना ये सख्‍त कानून

खालिस्तान समर्थकों को दूर रखने के लिए UK में भारतीय मिशन की बढ़ाई गई सुरक्षा