अमृतपाल सिंह का गनमैन तेजिंदर सिंह लुधियाना से गिरफ्तार, अजनाला केस में है नामजद

अमृतपाल सिंह का गनमैन तेजिंदर सिंह उर्फ गोरखा बाबा हमेशा उसकी सुरक्षा में तैनात रहता था. अजनाला केस में भी तेजिंदर सिंह आरोपी है. बताया जा रहा है कि तेजिंदर सिंह मलोद के मांगेवाल का रहने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
छठे दिन भी अमृतपाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
चंडीगढ़:

खालिस्तान समर्थक और कट्टरवादी संगठन 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह के गनमैन तेजिंदर सिंह उर्फ गोरखा बाबा को खन्ना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने लुधियाना से गिरफ्तार किया. वह अजनाला केस में भी नामजद है. वहीं, छठे दिन भी अमृतपाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. इस बीच गुरुवार को फिरोजपुर और तरनतारन को छोड़ कर पूरे पंजाब में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है. जबकि दोनों जिलों में इंटरनेट बैन की सीमा 24 मार्च दोपहर 12 बजे तक बढ़ा दी गई है. 

समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, अमृतपाल सिंह का गनमैन तेजिंदर सिंह उर्फ गोरखा बाबा हमेशा उसकी सुरक्षा में तैनात रहता था. अजनाला केस में भी तेजिंदर सिंह आरोपी है. बताया जा रहा है कि तेजिंदर सिंह मलोद के मांगेवाल का रहने वाला है.

सोशल मीडिया पर डालता था हथियारों के साथ फोटोज
डीएसपी पायल हरसिमरत सिंह ने बताया कि तेजिंदर सिंह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहता था. वह अक्सर हथियारों के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट करता था. जिसके बाद तेजिंदर के खिलाफ मलौद थाने में अलग से मामला दर्ज किया गया था. उसके खिलाफ 107/151 के तहत कार्रवाई भी की गई है. 

दो अन्य लोग भी हिरासत में
तेजिंदर के साथ गए दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. डीएसपी ने बताया कि तेजिंदर सिंह का पहले भी झगड़े और शराब तस्करी का मामला दर्ज है.

अमृतपाल के भाई समेत 11 साथियों की कोर्ट में पेशी
इस बीच अमृतपाल सिंह के भाई हरप्रीत सिंह समेत उसके 11 साथियों को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में बाबा बकाला कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है. बाबा बाकाला कोर्ट से अमृतपाल के इन 11 साथियों को अजनाला पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर लिया. इसके बाद पुलिस ने इन सभी को अजनाला कोर्ट में पेश किया.

ये भी पढ़ें:-

EXCLUSIVE: "पता नहीं था वो अमृतपाल सिंह है"- जुगाड़ गाड़ी चलाने वाले ने NDTV से कहा

अमृतपाल सिंह पर खालिस्तान समर्थकों को ब्रिटेन में भारत कैसे दे रहा जवाब? 10 प्वाइंट्स

Exclusive: अमृतपाल सिंह कैसे बना देश के लिए खतरा? खुफिया एजेंसियों ने दिए ये पुख्ता सबूत

Featured Video Of The Day
Delhi Police की गिरफ्त में सीरियल Killer | The Butcher of Delhi | Hamaara Bharat