खादी में ज्यादा से ज्यादा रोजगार सृजन के लिए जल्द बनेगी खादी नीति: शाहनवाज

बिहार की सभी खादी समितियों और ग्रामोद्योगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ गुरुवार को बैठक के दौरान हुसैन ने कहा कि खादी नीति राज्य के सभी खादी समितियों से सुझाव लेकर बनाई जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
खादी, हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट्स में रोजगार सृजन की अपार संभावनाएं हैं. (फाइल फोटो)
बिहार:

बिहार (Bihar) के (Shahnawaz Hussain) ने गुरुवार को कहा कि राज्य में खादी ग्रामोद्योग (Khadi Gram Udyog) को बढ़ावा देकर इसमें ज्यादा से ज्यादा रोजगार सृजन के लिए जल्द ही खादी नीति बनेगी. बिहार की सभी खादी समितियों और ग्रामोद्योगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ गुरुवार को बैठक के दौरान हुसैन ने कहा कि खादी नीति राज्य के सभी खादी समितियों से सुझाव लेकर बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर देश भर में आयोजित होने वाले 75 मेलों में खादी उत्पादों को जबरदस्त तरीके से बढ़ावा दिया जाएगा.

पटना के गांधी मैदान स्थित खादी मॉल के सभागार में आयोजित इस समीक्षा बैठक में बिहार की 61 खादी समितियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और उद्योग मंत्री के समक्ष अपनी समस्याओं के साथ राज्य में खादी को बढावा देने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव भी रखे.बैठक के दौरान हुसैन ने खादी नीति तैयार करने के लिए 11 खादी समितियों की एक कमेटी बनाने की भी घोषणा की.  उन्होंने कहा कि खादी, हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट्स में रोजगार सृजन की अपार संभावनाएं है , इसमें लाखों रोजगार का सृजन हो सकता है लेकिन इसके लिए सभी खादी समितियों को एकजुट होकर मिशन मोड में काम करना होगा. उद्योग मंत्री ने कहा कि उनका विभाग प्रदेश में खादी को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि खादी को बढ़ावा देने के लिए एक ऐसा वेबसाइट बनाया जाएगा जिसके माध्यम से राज्य की सभी खादी संस्थाएं वस्त्र और अन्य ग्रामोद्योगी उत्पाद आसानी से बेच सकेंगी.

उद्योग मंत्री ने कहा कि इस बेवसाइट के माध्यम से ग्राहक अपनी पसंद के उत्पाद देश विदेश में किसी भी ठिकाने से खरीद सकेंगे तो इससे ग्राहकों को बिहार की खादी, हैंडलूम या हैंडीक्राफ्ट्स के उत्पादों की खरीदारी के बेहतरीन विकल्प मिलेंगे. वेबसाइट बनने के बाद बिहार की सभी खादी समितियों को भी एक बराबर फायदा मिलेगा. उद्योग मंत्री ने कहा कि पटना के बाद भागलपुर, पूर्णियां और मुजफ्फरपुर में खादी मॉल बनाने की तैयारी चल रही है और इन मॉल के जरिए बिहार के बेहतरीन खादी उत्पादों को आधार पर बढ़ावा दिया जाएगा.  उनके अनुसार खादी मॉल में बिना भेदभाव के पूरी पारदर्शिता के साथ उन खादी उत्पादों को रखा जाएगा जिनकी गुणवत्ता अच्छी होगी. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh से Maharashtra तक Garba Guidelines पर बवाल, Love jihad एंगल पर उठे सवाल | VHP
Topics mentioned in this article