केरल का पद्मनाभस्वामी मंदिर अयोध्या में राम मंदिर को पारंपरिक धनुष ‘ओनाविल्लू’ भेंट करेगा

मंदिर प्रबंधन से जुड़े सदस्य 18 जनवरी को मंदिर के पूर्वी प्रवेश द्वार पर आयोजित एक कार्यक्रम में श्री राम तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के प्रतिनिधियों को ‘ओनाविल्लू’ सौंपेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
केरल का पद्मनाभस्वामी मंदिर.
तिरुवनंतपुरम:

केरल का प्रसिद्ध श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर एक पारंपरिक धनुष ‘ओनाविल्लू' भेंट करेगा. श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर के कार्यकारी अधिकारी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि मंदिर प्रबंधन से जुड़े सदस्य 18 जनवरी को मंदिर के पूर्वी प्रवेश द्वार पर आयोजित एक कार्यक्रम में श्री राम तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के प्रतिनिधियों को ‘ओनाविल्लू' सौंपेंगे.

‘ओनाविल्लू' तीन सदी पुरानी परंपरा के तहत भगवान श्री पद्मनाभ को समर्पित एक औपचारिक भेंट है. यहां के मूल निवासी हर साल ‘थिरु ओणम' के पवित्र मौके पर भगवान पद्मनाभ मंदिर में यह भेंट चढ़ाते हैं.

मंदिर के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, ‘‘भगवान पद्मनाभ के भक्तों की ओर से अयोध्या मंदिर को धनुष भेंट किया जा रहा है.'' उन्होंने कहा कि इसे कोच्चि से उड़ान के जरिए अयोध्या ले जाया जाएगा.

अधिकारी ने कहा कि भक्तों के लिए कल मंदिर परिसर में इस पवित्र धनुष की एक झलक पाने की व्यवस्था की जाएगी.

भक्तों द्वारा पवित्र माना जाने वाला ‘विल्लू' धनुष के आकार में लकड़ी से बना होता है जिसके दोनों तरफ भगवान विष्णु के अवतारों को दर्शाया जाता है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: ठिकाने लगे दुश्मन..कैसे बदले जंग के समीकरण? | Hum Log | Operation Sindoor
Topics mentioned in this article