जहरीले कोबरा से डंसवाकर बीवी की जान लेने वाला दोषी करार, हो सकती है उम्रकैद

Cobra Bite : पुलिस का कहना है कि सूरज अपनी बीवी के गहने, नकदी और बाकी की संपत्ति हासिल करने के बाद किसी और से शादी करने की फिराक में था. उसने इससे पहले फरवरी 2020 में भी इसी तरह जहरीले नाग के जरिये पत्नी की जान लेने की कोशिश की थी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Kerala cobra news : केरल पुलिस ने कोबरा से डंसवाकर पत्नी की जान लेने वाले को पकड़ा
कोल्लम:

केरल के कोल्लम (Kerala kollam) जिले में एक युवक ने अपनी पत्नी की जान लेने के लिए बेहद खौफनाक साजिश रची. उसने बीवी को जहरीले सांप कोबरा (Cobra Kills wife) से डंसवाकर मार डालने का प्लान बनाया और उसकी जान ले ली. युवक ने इसे महज एक हादसा करार देने की भरपूर कोशिश की, लेकिन उसकी खतरनाक साजिश बेनकाब होने में देर नहीं लगी. पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट (Forensic Expert) की मदद से उसकी साजिश की परतें खुलती चली गईं और कोर्ट ने उसे दोषी ठहराया है. उसे उम्रकैद तक की सजा हो सकती है.  

रोंगटे खड़े करने वाली तस्वीर, बच्ची की गर्दन से दो घंटे तक लिपटा रहा कोबरा

कोल्लम की कोर्ट ने सोमवार को हत्यारोपी को बीवी की हत्या का दोषी ठहराया. केरल पुलिस प्रमुख ने इसे एक ऐसा दुर्लभ मामला बताया. इस केस में आरोपी को परिस्थतिजन्य साक्ष्य के आधार पर बेनकाब किया गया. कोल्लम की सेशन कोर्ट ने सूरज को मई 2021 में अपनी 23 साल की पत्नी उथरा को नींद में एक कोबरा से डंसवाकर (Cobra  Bite) उसकी हत्या कर दी थी. कोर्ट बुधवार को उसकी सजा का ऐलान करेगी.

उथरा के परिजनों को शक तब हुआ, जब पत्नी की मौत के कुछ दिनों बाद ही सूरज ने उसकी संपत्ति अपने नाम करने का प्रयास किया. पुलिस का कहना है कि सूरज अपनी बीवी के गहने, नकदी और बाकी की संपत्ति हासिल करने के बाद किसी और से शादी करने की फिराक में था. उसने इससे पहले फरवरी 2020 में भी इसी तरह जहरीले नाग के जरिये पत्नी की जान लेने की कोशिश की थी, लेकिन तब वो नाकाम रहा था.

Advertisement

उसने यह सांप अपने दोस्त सुरेश की मदद से हासिल किया था. तब खतरनाक सांप वाइपर के काटने के बाद उथरा एक महीने तक अस्पताल में भर्ती रही थी. लेकिन इस बार कोबरा के खतरनाक विष ने शिकार बना लिया. इस केस का उल्लेख सुप्रीम कोर्ट ने भी किया था. राजस्थान के ऐसे ही केस को लेकर कोर्ट ने कहा था कि आजकल सांप पकड़ने वालों की मदद लेकर किसी अन्य की जान लेने का चलन सामने आ रहा है. 

Advertisement

केरल के पुलिस प्रमुख अनिल कांत ने कहा कि यह बेहद चौंकाने वाला केस था, जिसकी गुत्थियों को सुलझाने के लिए पुलिस को भी काफी मेहनत करनी पड़ी. कोल्लम पुलिस टीम की तारीफ करते हुए कांत ने कहा कि यह केस एक सटीक उदाहरण है कि कैसे वैज्ञानिक और पेशेवर तरीके से हत्या के मामले की जांच की जाए तो आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सकता है. 

Advertisement

पुलिस टीम ने मामले को सुलझाने के लिए फोरेंसिक मेडिसिन, फाइबर डाटा, जानवर के डीएनए और अन्य साक्ष्यों का विश्लेषण करने में बहुत मेहनत की. 

Advertisement

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Canada Hindu Temple Attack: Khalistani भीड़ में शामिल कनाडाई पुलिसवाला निलंबित, Video हुआ था Viral
Topics mentioned in this article