कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता एवं केरल के देवस्वओम मंत्री के. राधाकृष्णन, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एनी राजा और भाजपा के राष्ट्रीय सचिव अनिल एंटनी ने बुधवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए केरल में अपने नामांकन पत्र दाखिल किये. कांग्रेस नेता थरूर ने तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
कांग्रेस के मौजूदा सांसदों राजमोहन उन्नीथन और बेनी बेहनान क्रमश: कासरगोड और चलाकुडी से फिर से चुनाव लड़ेंगे जबकि एर्नाकुलम निर्वाचन क्षेत्र में माकपा उम्मीदवार के. जे. शाइन और पोन्नानी में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) उम्मीदवार के. एस. हम्सा ने भी आज सुबह नामांकन दाखिल किया.
मंत्री राधाकृष्णन जब नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे तो उनके साथ उनके कैबिनेट सहयोगी एम. बी. राजेश तथा के. कृष्णनकुट्टी और पलक्कड़ जिले के अन्य प्रमुख नेता भी थे.
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख चार अप्रैल है.
अधिसूचना के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच पांच अप्रैल को की जायेगी और आठ अप्रैल नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है. देशभर में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से एक जून तक सात चरणों में होंगे. मतगणना चार जून को की जायेगी.