"अविश्वास और असहिष्णुता रोकने का संकल्प": केरल बम धमाकों पर CM विजयन ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

सर्वदलीय बैठक (Kerala All Party Meeting) में संकल्प लिया गया कि केरल राज्य को खंडित करने के अलग-अलग प्रयासों पर किसी भी कीमत पर काबू पा लेगा जो इस दक्षिणी राज्य में शांति, भाईचारे और समानता की विशेष सामाजिक स्थिति को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
केरल में सीरियल ब्लास्ट
नई दिल्ली:

केरल में ईसाई समुदाय की एक प्रार्थना सभा में एक के बाद एक हुए कई विस्फोटों के बाद मुख्यमंत्री पिनरायी ने सोमवार को सर्वदलीय बैठकर (Kerala All Party Meeting)  बुलाई. सर्वदलीय बैठक में समाज में अविश्वास और असहिष्णुता पैदा करने की कोशिशों को रोकने का संकल्प लिया गया. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, सचिवालय परिसर स्थित सम्मेलन सभागार में हुई बैठक में लोगों से विस्फोट के बाद निराधार आरोपों, अटकलें लगाने और अफवाह फैलाने से बचने का अनुरोध करने का भी सर्वसम्मति से संकल्प लिया गया.

ये भी पढ़ें-केरल सीरियल ब्लास्ट: धमाकों में अब तक 3 की मौत, CM विजयन ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

केरल में हुई सर्वदलीय बैठक

केरल में कोच्चि के पास कलमस्सेरी में ईसाई समुदाय की एक प्रार्थना सभा में रविवार को सुबह हुए धमाकों में तीन लोगों की मौत हो गई. सम्मेलन केंद्र में ‘यहोवा के साक्षी' समूह की प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था. इस ईसाई धार्मिक समूह की स्थापना 19वीं सदी में अमेरिका में की गई थी. बयान के मुताबिक, सर्वदलीय बैठक में राज्य के सभी प्रमुख राजनीतिक दल शामिल हुए और उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि केरल उन लोगों के, राज्य के खंडित करने के अलग-अलग प्रयासों पर किसी भी कीमत पर काबू पा लेगा जो इस दक्षिणी राज्य में शांति, भाईचारे और समानता की विशेष सामाजिक स्थिति को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं.

Advertisement

सर्वदलीय बैठक में लिया गया संकल्प

उन्होंने समाज के प्रत्येक व्यक्ति से समाज में विभाजन पैदा करने और लोगों को एक-दूसरे से अलग करने के लिए जारी अटकलों, मिथकों और अफवाहों को फैलाने के प्रयासों को रोकने का आग्रह किया. शुरुआत में विस्फोटों में एक महिला की मौत हुई और 52 अन्य घायल हुए थे, जिनमें से छह की हालत गंभीर थी. इसके बाद गंभीर रूप से घायलों में से 53 वर्षीय महिला की मौत हो गई. सोमवार को सुबह तक हादसे में 95 फीसदी तक झुलसी 12 साल की लड़की की भी मौत हो गई.

Advertisement

केरल में हुए थे सीरियल धमाके

राज्य के पुलिस महानिदेशक शेख दरवेश साहब ने रविवार को पुष्टि की थी कि यह विस्फोट आईईडी (विस्फोटक) के कारण हुआ.घटना के कुछ घंटों बाद ‘यहोवा के साक्षी' संप्रदाय का सदस्य होने का दावा करते हुए एक व्यक्ति ने त्रिशूर जिले की पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर इन धमाकों की जिम्मेदारी ली थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें-आंध्र ट्रेन हादसा 'मानवीय भूल' का नतीजा... सिग्नल की ‘ओवरशूटिंग' हुई : रेलवे अधिकारी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sambhal जा रहे Rahul Gandhi और Priyanka Gandhi के काफिले को Ghazipur Border पर रोका