देश के लगभग सभी राज्यों में कोरोना के नए मामलों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. दक्षिण भारत के राज्य केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के पांच हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 35 लोगों को संक्रमण के कारण मौत हुई है . केरल में शुक्रवार को 5,296 नए कोरोना केस रिकॉर्ड किए गए, इसमें 25 ओमिक्रॉन के केस हैं. दक्षिण के एक अन्य राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 8,449 नए केस रिपोर्ट हुए हैं, यह संख्या कल दर्ज हुए केस (5,031)से करीब 68 फीसदी अधिक है. राजधानी बेंगलुरू में 6812 केस दर्ज हुए हैं.
भारत में भी कोरोना के नए मामलों की संख्या खतरनाक ढंग से बढ़ रही है. भारत में अब कोरोनावायरस के डेली मामलों की संख्या 1 लाख के पार पहुंच गई है. शुक्रवार यानी 7 जनवरी, 2022 की सुबह तक पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोनावायरस के मामले 28.8 फीसदी बढ़ गए हैं. ओमिक्रॉन वेरिएंट के प्रसार के बीच पिछले 24 घंटे में 1,17,100 नए मामले सामने आए हैं.स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 302 मरीजों की मौत हुई है. 1,17,100 मामले सामने आने के बाद से भारत अब कोरोना के कुल 35,226,386 केस दर्ज हो चुके हैं. देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,71,363 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 30,836 मरीज ठीक हुए हैं और अब तक कोविड से रिकवर होने वालों की संख्या 34,371,845 हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में 302 मौतों के बाद अब तक देश में कोविड से हुई मौतों की संख्या बढ़कर 4,83,178 हो गई है.