चेन्नई हवाई अड्डे पर जब्त की गई छह करोड़ रुपए की हेरोइन, केन्याई की महिला गिरफ्तार

सीमा शुल्क विभाग ने शुक्रवार को कहा कि 6.31 करोड़ रुपये मूल्य की 900 ग्राम से अधिक हेरोइन जब्त की गई और केन्या की एक महिला को गिरफ्तार किया गया. 13 दिसंबर को शारजाह (यूएई) से आए यात्री को अधिकारियों ने चेन्नई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रोका गया. इसके बाद यह कार्रवाई की गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
चेन्नई:

सीमा शुल्क विभाग ने शुक्रवार को कहा कि 6.31 करोड़ रुपये मूल्य की 900 ग्राम से अधिक हेरोइन जब्त की गई और केन्या की एक महिला को गिरफ्तार किया गया. 13 दिसंबर को शारजाह (यूएई) से आए यात्री को अधिकारियों ने चेन्नई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रोका गया. इसके बाद यह कार्रवाई की गई.

सीमा शुल्क के प्रधान आयुक्त ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि एक प्रारंभिक जांच में प्रतिबंधित दवा जब्त की गई है, जिसे उसके मलाशय में छिपाया गया था. सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत केन्याई नागरिक से कुल 6.31 करोड़ रुपये मूल्य की 902 ग्राम हेरोइन जब्त की गई.

विज्ञप्ति में आगे कहा गया है कि यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच की जा रही है. शुक्रवार को एक अन्य घटना में, विभाग के अधिकारियों ने यहां अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल पर दुबई से आए एक यात्री से 86.27 लाख रुपये मूल्य का 1.77 किलोग्राम सोना बरामद किया.

एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए, हवाई सीमा शुल्क अधिकारियों ने भारतीय नागरिक को उसकी संदिग्ध हरकत पर रोक लिया और उसकी पैंट की जेब में छिपाई गई सोने की सिल्लियां और सोने की चेन बरामद की. एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि उसके पास से कुल 1.77 किलोग्राम सोना बरामद किया गया जिसकी कीमत 86.27 लाख रुपये है.

ये भी पढ़ें:-

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन, आज दौसा से जयपुर पहुंचेगी यात्रा

"अर्थव्यवस्था के बारे में उनके विचार बदल जाएंगे": RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन पर केंद्रीय मंत्री ने कसा तंज

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bangladeshi Infiltration in Delhi: Delhi में बांग्लादेशी घुसपैठियों के मामले में एक्शन