"केजरीवाल आरोपी नहीं, फिर...", सीएम अरविंद केजरीवाल ने ED के समन का दिया जवाब

ED ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कुछ दिन पहले ही चौथी बार समन भेजा था. ईडी की तरफ से पहले तीन बार समन भेजने पर भी केजरीवाल पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे थे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अरविंद केजरीवाल ने ईडी को दिया जवाब
नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन पर अपना जवाब दिया है. सीएम केजरीवाल ने ED को भेजे अपने जवाब में कहा कि ED लिखा है कि केजरीवाल आरोपी नहीं, फिर समन और गिरफ्तारी क्यों ? साथ ही उन्होंने आगे लिखा कि बीजेपी का मकसद केजरीवाल को गिरफ्तार कराने का है. ताकि लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से मुझे रोका जा सके. अरविंद केजरीवाल ने अपने जवाब में लिखा है कि भ्रष्ट नेता बीजेपी में चले जाते हैं, उनके मामले बंद कर दिए जाते हैं. हमने भ्रष्टाचार नहीं किया, हमारा कोई नेता बीजेपी में नहीं जाएगा. 

ED के सामने 19 जनवरी तक होना है पेश

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सीएम अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है. ED सूत्रों के अनुसार अरविंद केजरीवाल को 19 जनवरी तक जांच एजेंसी के सामने पेश होना है. बता दें कि इससे पहले ईडी ने अपने चौथे समन में सीएम अरविंद केजरीवाल को 18 और 19 जनवरी में से किसी भी एक दिन जांच एजेंसी के सामने पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा था. सीएम अरविंद केजरीवाल से शराब नीति घोटाला मामले में पूछताछ होनी है. ED सीएम अरविंद केजरीवाल को पहले भी तीन समन जारी कर चुकी है. लेकिन वह किसी भी समन पर पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे हैं. 

गोवा की यात्रा पर अरविंद केजरीवाल

उधर, आम आदमी पार्टी सूत्रों के अनुसार ED के ताजा समन को लेकर सीएम केजरीवाल को कोई सूचना नहीं दी गई है. ऐसे में अरविंद केजरीवाल 18 से 20 जनवरी तक गोवा के पूर्व निर्धारित दौरे पर जा रहे हैं. लिहाजा, ED के समक्ष उनके पेश होने की संभावना अब कम ही है. 

Advertisement

इससे पहले ED द्वारा तलब किए जाने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि कानून के अनुसार जो भी करने की जरूरत होगी, वह करेंगे. वैसे सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) और दिल्ली सरकार के सूत्रों ने बुधवार को कहा था कि ईडी के सामने उनके पेश होने की संभावना नहीं है क्योंकि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों की जायजा लेने के लिए उनका तीन दिन के दौरे पर गोवा जाने का कार्यक्रम है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tulsi Gabbard संभालेंगी America में जासूसी की कमान, हिंदू धर्म में रखती हैं आस्था | Trump Cabinet
Topics mentioned in this article