KCR की नज़र अब महाराष्ट्र की राजनीति पर, कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना ने साधा निशाना

उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र दूसरा सबसे बड़ा राज्य है जिसमें लोकसभा के 48 सीट है. केसीआर की एंट्री का असर विपक्षी पार्टियों के वोट पर पड़ सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
मुंबई:

तेलंगाना के मुख्यमंत्री और बीआरएस के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव महाराष्ट्र के अपने दौरे में शक्तिप्रदर्शन करते नज़र आए. करीब 600 वाहनों के साथ सोलापुर पहुंचे केसीआर ने पंढरपुर शहर में भगवान् विट्ठल की मंदिर में पूजा की और बड़ी संख्या में मौजूद लोगों को भी सम्बोधित किया. पिछले कुछ महीनों में जिस तरह से केसीआर की नज़र महाराष्ट्र की तरफ है, उससे महाराष्ट्र की विपक्षी पार्टियां केसीआर की पार्टी को बीजेपी की बी टीम का नाम दे रही हैं.

करीब 600 वाहनों के साथ सोमवार को सोलापुर पहुंचे तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने मंगलवार के दिन पंढरपुर शहर में भगवान् विट्ठल की मंदिर में पूजा की और शक्ति प्रदर्शन करते हुए एक सभा को सम्बोधित किया. इस सभा में एनसीपी के पूर्व विधायक भरत भालके के बेटे भागीरथ भालके उनकी पार्टी में शामिल हुए.  इससे पहले भी बीआरएस ने महाराष्ट्र के चंद्रपुर, औरंगाबाद, नांदेड़ और लातूर से कई नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल किया था. केसीआर इन इलाकों के किसानों को अपने पास लाने की कोशिश कर रहे हैं और राज्य के कई जगहों पर 'अबकी बार किसान सरकार' के नारों के बैनर भी लगाए गए हैं. 

'अबकी बार किसान सरकार'

तेलंगाना के सीएम केसीआर ने कहा कि पहले भी  हिन्दुस्तान में कई लोगों ने कई नारे दिए हैं. लेकिन सिर्फ बीआरएस अकेली पार्टी है जिसने कहा है कि 'अबकी बार किसान सरकार'. किसी ने यह बात नहीं किया था. करीब 60 फीसदी लोग किसान हैं. इसलिए अब यह लोग डर रहे हैं. सब साफ़ समझ आ रहा है. 

Advertisement

कांग्रेस ने साधा निशाना

कांग्रेस ने केसीआर पर निशाना साधा है कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि तेलंगाना के बहुत महत्त्व्पूर्ण नेता कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं... अभी इनकी मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गाँधी से मुलाक़ात हुई, लम्बी बातचीत हुई है. 

Advertisement

संजय राउत ने बोला हमला

उद्धव ठाकरे की पार्टी के नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र की राजनीति पर केसीआर का कोई असर नहीं पडेगा, असर पडेगा तो तेलंगाना कि राजनीति पर पडेगा. अगर केसीआर ऐसी ही नौटंकी करते रहे तो तेलंगाना में हार जाएंगे और इसलिए हार के डर से वो महाराष्ट्र में घुस गए हैं. यहां बहुत बड़े काफिले को लेकर वो आए हैं, बड़े बड़े टेंट लगाए, लेकिन उधर दिल्ली में उनकी पार्टी टूट गई. 

Advertisement

एक तरफ महाराष्ट्र की राजनीति में एंट्री करने के बाद जहां बीआरएस का लक्ष्य अपने आप को क्षेत्रीय पार्टी से राष्ट्रीय पार्टी बनाने का है तो वहीं महाराष्ट्र के विपक्षी पार्टियों का मानना है की केसीआर के कारण महाराष्ट्र में बीजेपी को फायदा होगा. गौरतलब है कि 2019 में एक थर्ड फ्रंट वंचित बहुजन पार्टी के चुनाव लड़ने का असर कांग्रेस और एनसीपी के नेता झेल चुके हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: BJP उम्मीदवारों की लिस्ट पर बड़ा अपडेट
Topics mentioned in this article