महाराष्ट्र के किसानों से बोले तेलंगाना के मुख्यमंत्री : "अबकी बार, किसान सरकार"

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र में स्थायी कार्यालय बना रही है. उन्होंने कहा कि देश में जरूरत से दोगुना पानी उपलब्ध है लेकिन फिर भी पेयजल का अभाव है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
हमें भारत को बदलने के लिए अलग तरह की सोच चाहिए: KCR
औरंगाबाद:

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने सोमवार को महाराष्ट्र के किसानों का आह्वान किया कि वे अपने राज्य में कृषक समुदाय की सरकार बनवाएं. राव ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की महाराष्ट्र में तीसरी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अबकी बार किसान सरकार.''

उन्होंने किसानों से जिला परिषद चुनावों में बीआरएस को जिताने को कहा। उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि महाराष्ट्र में प्रशासन का तेलंगाना मॉडल हो.'' राव ने कहा कि किसान अपनी जान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि किसानों को राष्ट्रीय राजधानी में 13 महीने तक आंदोलन करना पड़ा था जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेद जताया और उन्हें आश्वासन दिया, लेकिन कुछ नहीं हुआ.

उन्होंने कहा, ‘‘हमें भारत को बदलने के लिए अलग तरह की सोच चाहिए. बीआरएस किसी वर्ग या धर्म के लिए नहीं बल्कि सभी लोगों के लिए है.''

राव ने कहा कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र में स्थायी कार्यालय बना रही है. उन्होंने कहा कि देश में जरूरत से दोगुना पानी उपलब्ध है लेकिन फिर भी पेयजल का अभाव है.

राव ने कहा, ‘‘हैदराबाद में जुबिली हिल्स और बंजारा हिल्स में अमीर जो पानी पीते हैं, आदिलाबाद में गरीब भी वही पानी पीते हैं.''

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में तेलंगाना की तर्ज पर किसानों के लिए बीमा योजना क्यों नहीं है. राव ने किसानों से कहा कि वे नेताओं द्वारा इस्तेमाल किये जाने के बजाय विधायक और सांसद बनें.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-
--डीएम हत्याकांड में उम्रकैद की सजा... नीतीश सरकार ने साफ किया रिहाई का रास्‍ता! जानिए- कौन है आनंद मोहन?
--महिला पहलवानों की याचिका पर SC ने तुरंत दिया दखल, दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi में वैश्विक शांतिदूत बनने के सभी गुण: Former Norwegian minister Erik Solheim
Topics mentioned in this article