KCR ने देश और राज्यवासियों को दी क्रिसमस की शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी शत्रु को क्षमा करने का महान गुण, साथी मनुष्यों के प्रति प्रेम, करुणा, धैर्य के गुणों का अभ्यास अपरिहार्य है. इस मौके पर सीएम ने ईसा मसीह की कृपा सभी पर बनी रहने की कामना की. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

तेलगांना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने क्रिसमस (25 दिसंबर) के पावन पर्व पर राज्य, देश के लोगों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि दुनिया को शांति, दया, सहिष्णुता, प्रेम के मूल्यों को दिखाने वाले ईसा मसीह की शिक्षाओं ने सार्वभौमिक मानव भाईचारे में योगदान दिया. 

सीएम ने कहा कि एक ओर जहां विज्ञान और तकनीकी के क्षेत्र में काफी प्रगति हो रही है. वहीं दूसरी ओर मानवीय मूल्य लुप्त होते जा रहे हैं. इन मानवीय मूल्यों को  पुनः स्थापित करने के लिए ईसा मसीह की शिक्षाओं का पालन करना चाहिए. 

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी शत्रु को क्षमा करने का महान गुण, साथी मनुष्यों के प्रति प्रेम, करुणा, धैर्य के गुणों का अभ्यास अपरिहार्य है. इस मौके पर सीएम ने ईसा मसीह की कृपा सभी पर बनी रहने की कामना की. 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को क्रिसमस की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी और कहा कि यह त्योहार हमें एकदूसरे के प्रति दया और प्रेम की भावना रखने की प्रेरणा देता है. राष्ट्रपति ने एक संदेश में कहा कि क्रिसमस का यह पावन त्योहार सम्पूर्ण मानव जाति के लिए शांति और भाईचारे का प्रतीक है.

मुर्मू ने कहा, “इस दिन हम प्रभु यीशु मसीह के करुणा और बलिदान के संदेश को याद करते हैं. यह त्योहार हमें एकदूसरे के प्रति दया और प्रेम की भावना रखने की प्रेरणा देता है. आइए, हम प्रभु यीशु मसीह के पवित्र आदर्शों व शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लें.''

राष्ट्रपति ने कहा, “मैं सभी देशवासियों, विशेषकर ईसाई भाइयों और बहनों को क्रिसमस के त्योहार की हार्दिक बधाई देती हूं.”

यह भी पढ़ें - 
-- दिल्ली में गांधी परिवार के साथ 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल हुए अभिनेता कमल हासन
-- "जो प्यार इनसे मिला है, वही...": राहुल ने सोनिया गांधी के साथ फोटो शेयर कर कहा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kanpur Blast Update: कानपुर में धमाका, साजिश का कौन आका? | Dekh Raha Hai India | NDTV India
Topics mentioned in this article