KCR ने 2024 में 'भाजपा मुक्त भारत' का दिया नारा, कहा- देशभर के किसानों को देंगे फ्री बिजली-पानी

केसीआर ने कहा कि केंद्र देश में सभी क्षेत्रों में विफल रहा है. देश को धार्मिक पागलपन की आग में धकेला जा रहा है. घर बनाना मुश्किल है लेकिन गिराना आसान है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
तेलंगाना:

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने सोमवार को निजामाबाद में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 में केन्द्र में नई सरकार का गठन होगा और पूरे देश के किसानों को फ्री बिजली और पानी मिल सकेगा. नई सरकार पूरे देश के किसानों के हित में काम करेगी. वर्तमान केन्द्र सरकार किसान विरोधी है. अगले चुनाव में एक गैर-भाजपा सरकार आएगी. इसलिए नई सरकार का गठन कर किसानों के हित में कारगर कदम उठाए जाएंगे.

जनसभा में लोगों ने केसीआर को राष्ट्रीय राजनीति में जाने का समर्थन किया. केसीआर ने कहा कि मुझे राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश के लिए निर्देशित करने के लिए आप सभी का धन्यवाद. उन्होंने कहा कि देश के सभी किसानों को सिंचाई का पानी और बिजली दी जाए, तो इस पर सिर्फ 1 लाख 45 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे. अब तक केंद्र सरकार ने एनपीए के तहत 12 लाख करोड़ की संपत्ति बेची है. क्या आप देश के सभी किसानों को मुफ्त बिजली नहीं दे सकते? 

उन्होंने कहा कि अगर हमारी जमीनें बेचने की स्थिति होगी. वे मोदी के दोस्तों द्वारा खरीदी जाएंगी. इसलिए अगले चुनाव में एक गैर-भाजपा सरकार आएगी. 2024 में भाजपा मुक्त भारत के नारे से भाजपा को हराकर, हम सरकार बनाएंगे. जब गैर-भाजपा सरकार सत्ता में आएगी. देश के सभी किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी. तेलंगाना देश का एकमात्र राज्य है जो सभी क्षेत्रों को 24 घंटे गुणवत्तापूर्ण बिजली प्रदान कर रहा है. 

Advertisement

केसीआर ने कहा कि किसान संघों और किसानों के बच्चों को अपने गांवों में बैठकें करनी चाहिए. किसान विरोधी नीतियों को उलट देने की जागरूकता आनी चाहिए. देश में बेरोजगारी बढ़ी है. रूपये का मूल्य गिर गया है. दलितों और कमजोर वर्गों के लिए केंद्र सरकार ने कुछ नहीं किया. आपका काम देश में विपक्षी सरकारों को उखाड़ फेंकना है.

Advertisement

चंद्रशेखर राव ने कहा कि तेलंगाना में गरीबों, महिलाओं और छात्रों के लिए कई योजनाएं हैं. पीढ़ियों से उत्पीड़ित दलितों का समर्थन करने के लिए दलितबंधु योजना को लाया गया है. 3600 तंडाओं को ग्राम पंचायतों के रूप में बदल दिया गया है. प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि हुई है. मुख्यमंत्री राहत कोष से गरीब लोगों की सहायता की जा रही है. तेलंगाना के विकास पर चर्चा करने की जरूरत है.

Advertisement

केसीआर ने जानना चाहा कि क्या आपके खेत के कुओं की मीटर होनी चाहिए? नरेंद्र मोदी मीटर लगाना चाहते हैं. हवाई जहाज, बंदरगाह, बैंक, उद्योग आदि सभी को बेच रहे हैं. अब केंद्र के भाजपा के लोग कृषि क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित किए हैं.

Advertisement

मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा कि केंद्र सरकार कहती है कि हमारे द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी कल्याणकारी योजनाएं निःशुल्क हैं. उन्हें बंद करने के लिए कहा जा रहा है. मैंने अकेले चलकर.. सबको इकट्ठा किया और तेलंगाना राज्य हासिल किया. तेलंगाना राज्य में सभी जातियों के पेशे गांवों में सुरक्षित हैं. वे चाहते हैं कि मैं देश के लिए लड़ूं. सभी ने साथ देने का वादा किया है. क्या आप सब मुझे आशीर्वाद देंगे? जनसभा की भीड़ ने केसीआर के राष्ट्रीय राजनीतिक में जाने के प्रस्ताव का समर्थन किया. मुख्यमंत्री ने लोगों के समर्थन को स्वीकार किया. केसीआर ने कहा कि हम एक राष्ट्रीय राजनीति के लिए प्रस्थान जल्द शुरू करेंगे. आगे बढ़ेंगे  और तेलंगाना राज्य की तर्ज पर देश को भी सुधारेंगे.

केसीआर ने कहा कि केंद्र देश में सभी क्षेत्रों में विफल रहा है. देश को धार्मिक पागलपन की आग में धकेला जा रहा है. घर बनाना मुश्किल है लेकिन गिराना आसान है. धार्मिक पागलपन और नफरत को फैलाने वाली भाजपा सरकार को गिराना चाहिए. देश में गैर-भाजपा सरकार बनाने की जरुरत हैं.

केसीआर ने कहा कि निजामाबाद शहरी निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए सौ करोड़ की राशि दे रहा हूं. संयुक्त निजामाबाद जिले में आठ निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए विधायक निधि को 10 करोड़ रुपयों अतिरिक्त फंड देता हूं.

Featured Video Of The Day
Oarfish: Mexico में आने वाली है तबाही! समुद्र से निकली मछली लाई क्या संदेश? | NDTV India