होटल ने कश्मीरी व्यक्ति को रूम देने से किया इंकार, VIDEO वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने की ये टिप्पणी

वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद ओयो रूम्स ने होटल को अपने प्लेटफॉर्म से हटा लिया है. ओयो ने ट्वीट किया है कि हम निश्चित रूप से इस मामले की जांच करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
होटल के महिला कर्मी ने कश्मीरी व्यक्ति को रूम देने से किया इंकार
नई दिल्ली:

दिल्ली के एक होटल को एक कश्मीरी व्यक्ति को चेक इन नहीं करने देना महंगा पड़ा. अब होटल को अपने इस व्यवहार को लेकर सोशल मीडिया पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, एक कश्मीरी व्यक्ति ने ओयो (Oyo) से दिल्ली में एक कमरा बुक किया था, लेकिन जब व्यक्ति ने होटल में चेक इन करना चाहा तो होटल के स्टॉफ ने साफ मना कर दिया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति होटल के महिला कर्मी को अपना आधार कार्ड सहित वैध पहचान प्रमाणपत्र दिखाता है. लेकिन महिला कर्मी होटल में चेक इन नहीं करने देती है. जब व्यक्ति पूछता है कि उसे क्यो चेक इन नहीं करने दिया जा रहा है तो महिला कर्मी होटल के किसी सीनियर से बात करने लगती है. फिर कहती है कि उन्हें दिल्ली पुलिस ने निर्देश दिया है कि वे कश्मीरी नागरिकों को होटल में न रखें. 

'द कश्मीर फाइल्स' पर कमेंट को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया हमला

वहीं इसका वीडियो जम्मू-कश्मीर छात्र संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता नासिर खुहमी ने ट्वीटर पर पोस्ट किया है. उन्होंने ट्वीट किया है,  'कश्मीर फाइल्स का प्रभाव. दिल्ली के होटल ने आईडी और अन्य दस्तावेज उपलब्ध कराने के बावजूद कश्मीरी व्यक्ति को आवास देने से इनकार कर दिया. क्या कश्मीरी होना एक अपराध है'

होटल के इस दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली पुलिस ने कल रात ट्वीट में बताया कि उन्होंने दिल्ली में होटलों को ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया. दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया, '"एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें एक व्यक्ति को उसकी जम्मू-कश्मीर आईडी के कारण होटल बुकिंग से मना किया जा रहा है. बुकिंग रद्द करने का कारण पुलिस के निर्देश के रूप में बताया जा रहा है ... ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया गया है .

Advertisement

वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद ओयो रूम्स ने होटल को अपने प्लेटफॉर्म से हटा लिया है. ओयो ने ट्वीट किया कि हमारे कमरे और हमारे दिल हर किसी के लिए हमेशा खुले हैं. हम निश्चित रूप से इस मामले की जांच करेंगे. इस पूरे मामले को हमारे संज्ञान में लाने के लिए हम धन्यवाद करते हैं. 

यह भी पढ़ें:
दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस कल 10 घंटे बंद रहेगा, गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक रास्तों का रूट बताया
Delhi: गलत जगह खड़ी गाड़ी को लेकर आपस में भिड़े पुलिसवाले, पुलिकर्मियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की सिफारिश
मुंडी हिलाकर ट्रैफिक लाइट्स ने किया आगे जाने वालों को मना, Video देख आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
AAP Candidate List: आम आदमी पार्टी ने अपने विधायकों के टिकट क्यों काटे ?
Topics mentioned in this article