कश्मीर के ठग ने खुद को PMO का अधिकारी बताकर की 6 महिलाओं से शादी, खुफिया जानकारी जुटाने का भी आरोप

यह शख्स ना तो कोई अधिकारी है और ना ही कोई डॉक्टर, ये एक पेशेवर ठक है. जिसने अलग-अलग महिलाओं को धोखे में रखकर उनसे शादी की. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
शख्स ने महिलाओं को अपनी गलत पहचान बताकर रचाई शादी
नई दिल्ली:

कश्मीर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने खुदको PMO का अधिकारी बताकर एक महिला से शादी कर ली. इस शख्स पर आरोप है कि इसने अपनी अलग-अलग पहचान बताकर कुल 6 महिलाओं के साथ शादी की है. कभी ये आरोपी खुदको एक न्यूरोसर्जन बताता, तो कभी आर्मी का डॉक्टर तो कभी NIA का बड़ा अधिकारी. हालांकि, यह शख्स ना तो कोई अधिकारी है और ना ही कोई डॉक्टर, ये एक पेशेवर ठक है. जिसने अलग-अलग महिलाओं को धोखे में रखकर उनसे शादी की. 

कश्मीर के कुपवाड़ा के रहने वाले एक शख्स को अपनी पहचान छिपाते हुए लोगों को धोखा देने के आरोप में ओडिशा में गिरफ्तार किया गया है. वह समय-समय पर अपनी पहचान बदलता था और ऊपर बताए गए सभी व्यवसायों और फिर कुछ और व्यवसायों के रूप में पेश होता था. ओडिशा पुलिस स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने लोगों को धोखा देने के आरोप में 37 वर्षीय सयाद ईशान बुखारी उर्फ ​​ईशान बुखारी उर्फ ​​डॉक्टर ईशान बुखारी को कल ओडिशा के जयपुर जिले के नेउलपुर गांव से गिरफ्तार किया. 

द कॉनमैन
एसटीएफ महानिरीक्षक जेएन पंकज ने कहा कि कई फर्जी पहचान वाले व्यक्ति के कथित तौर पर पाकिस्तान के कई लोगों और केरल के कुछ संदिग्ध लोगों के साथ संबंध थे. हालांकि, अभी तक पुलिस को उसका संबंध पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) से नहीं मिला. 

उसने यह दिखाने के लिए जाली दस्तावेज़ बनाए कि उसके पास अमेरिका के शीर्ष आइवी लीग कॉलेज, कॉर्नेल विश्वविद्यालय से मेडिकल डिग्री प्रमाणपत्र है, एक डॉक्टर के रूप में अपनी पहचान को पुख्ता करने के लिए इस ठग ने कनाडाई स्वास्थ्य सेवा संस्थान और तमिलनाडु में क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज से एक मेडिकल डिग्री प्रमाणपत्र बनाया. 

पुलिस जांच में पता चला है कि लोगों को धोखा देने के लिए एक नई पहचान बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय डिग्री, शपथ पत्र, बांड, एटीएम कार्ड, खाली चेक, आधार कार्ड और विजिटिंग कार्ड रखना ठग की योजना थी. एसटीएफ टीम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने 100 से अधिक दस्तावेज और कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की.

पंकज ने कहा कि कई पहचान वाले व्यक्ति ने उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, कश्मीर आदि सहित देश के विभिन्न हिस्सों की कम से कम छह महिलाओं से शादी की और कई महिलाओं के साथ रोमांटिक संबंध बनाए. वह कई वेबसाइटों और ऐप्स पर सक्रिय था और लोगों को धोखा देने के लिए अपनी पहचान का इस्तेमाल करता था. 

Advertisement

हिंदुस्तान टाइम्स ने पंकज के हवाले से बताया कि हमारे पास आरोपी के धोखेबाज होने के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं. आतंकी साजिशों में उसकी संलिप्तता के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन उसके पाकिस्तान के साथ कुछ संबंध थे और इसकी पुष्टि की जाएगी. हम इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि वह एक पाकिस्तानी जासूस था. लेकिन अभी तक, हमारे पास ज्यादा सबूत नहीं हैं. हालांकि, हम एनआईए के संपर्क में हैं.

कश्मीर पुलिस भी बुखारी को गिरफ्तार करने की तलाश में थी, जो जालसाजी और धोखाधड़ी के कई मामलों से जुड़ा था और उसके खिलाफ पहले से ही गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था. एसटीएफ महानिरीक्षक ने कहा कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और पंजाब, कश्मीर और ओडिशा की एक संयुक्त टीम उससे पूछताछ करेगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: Muslim बहुत सीट Matia Mahal में कौन जीत रहा? | Ground Report
Topics mentioned in this article