कर्नाटक के डेरलकट्टे में भारी बारिश से भूस्खलन, बच्ची की मौत; मोंटेपदवू में एक ही परिवार के 3 लोग दबे

कल्लापु क्षेत्र में ही 50 से अधिक घरों में पानी भर गया है. तलपाडी में एक मकान को काफी नुकसान हुआ है, वहां के लोगों को रात के समय सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कर्नाटक के कनकरे गांव में भारी बारिश से भूस्खलन. (प्रतीकात्मक फोटो)
बेल्लग्राम:

कर्नाटक के बेल्लग्राम के कनकरे गांव में भारी बारिश की वजह से भूस्खलन (Karnataka Landslide) हो गया. इस हादसे में एक मासूम बच्ची की मौत हो गई, जबकि मोंटेपदवू इलाके में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के मिट्टी के नीचे दबे होने की आशंका है. मृत बच्ची की पहचान नौशाद की बेटी नईमा के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार, कनकरे में नौशाद के घर के पीछे की पहाड़ी और रिटेनिंग वॉल अचानक ढह गई, जिससे घर का हिस्सा और खिड़की टूटकर बच्ची पर गिर गई. हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

मोंटेपदवू में रेस्क्यू जारी

मोंटेपदवू क्षेत्र में हुए भूस्खलन में तीन लोगों के मलबे में फंसे होने की खबर है. प्रशासन और राहत टीमें मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुटी हैं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र में सुरक्षा इंतज़ाम कड़े कर दिए गए हैं.

बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

उल्लाल तालुका के कई क्षेत्रों में लगातार बारिश ने जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. कुम्पला, कल्लापु, धर्मनगर, उचिला, तलपाडी, विद्यनगर और कल्कट्टा जैसे इलाकों में कई घरों में पानी घुस गया है, जिससे लगों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है.

रिहायशी इलाकों से लोगों को हटाया गया

सिर्फ कल्लापु क्षेत्र में ही 50 से अधिक घरों में पानी भर गया है. तलपाडी में एक मकान को काफी नुकसान हुआ है, वहां के लोगों को रात के समय सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. भारी बारिश और भूस्खलन ने दक्षिण कर्नाटक के इस क्षेत्र में भयावह स्थिति पैदा कर दी है. प्रशासन लगातार राहत और बचाव कार्यों में जुटा हुआ है. स्थानीय लोगों से भी सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की गई है. बता दें कि मौसम विभाग ने इस इलाके में रेड अलर्ट जारी किया था. 

Featured Video Of The Day
Mumbai: देर रात Western Express Way पर टकराई 3 दोस्तों की कार, Porsche हुई चकनाचूर | Road Accident