"लड़कियों को अपने कपड़े चुनने का अधिकार..." : हिजाब बैन पर कर्नाटक के CM सिद्धारमैया का बड़ा ऐलान

सीएम सिद्धारमैया ने मैसुरू में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, "हिजाब पर अब कोई प्रतिबंध नहीं है. महिलाएं हिजाब पहन सकती हैं और कहीं भी जा सकती हैं. मैंने प्रतिबंध का आदेश वापस लेने का निर्देश दिया है. आप कैसे कपड़े पहनते हैं और क्या खाते हैं यह आपकी पसंद है. मैं आपको क्यों रोकूं?" 

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
बीजेपी के नेतृत्व वाली पिछली सरकार ने जून 2022 में स्कूल-कॉलेजों में हिजाब पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया था.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कर्नाटक में जून 2022 से लगा था हिजाब पर बैन
उडुपी से शुरू हुआ था विवाद
सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर दिया था खंडित आदेश
बेंगलुरु:

कर्नाटक में कांग्रेस सरकार हिजाब पर बैन (Karnataka Hijab Ban Row) हटाने जा रही है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ने शुक्रवार को अधिकारियों से राज्य में हिजाब पर बैन वापस लेने को कहा. सिद्धारमैया ने कहा, "लड़कियों को अपने कपड़े चुनने का अधिकार है. लड़कियां और महिलाएं अपनी मर्जी के मुताबिक कुछ भी पहन सकती हैं." उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर लोगों को कपड़े, पहनावे, जाति के आधार पर समाज को बांटने का भी आरोप लगाया.

सीएम सिद्धारमैया ने मैसुरू में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, "हिजाब पर अब कोई प्रतिबंध नहीं है. महिलाएं हिजाब पहन सकती हैं और कहीं भी जा सकती हैं. मैंने प्रतिबंध का आदेश वापस लेने का निर्देश दिया है. आप कैसे कपड़े पहनते हैं और क्या खाते हैं यह आपकी पसंद है. मैं आपको क्यों रोकूं?" 

बीजेपी के नेतृत्व में पिछली कर्नाटक सरकार ने स्‍कूल-कॉलेजों में हिजाब पहनने पर रोक लगा दी थी. इसे लेकर काफी हंगामा भी मचा था. मामला कर्नाटक हाईकोर्ट तक भी पहुंचा. राज्‍य में कांग्रेस की सरकार आने के बाद अब इस रोक को हटाया जा रहा है. 

Advertisement
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा, "राज्य में लोग जो चाहें पहनने और खाने के लिए आजाद हैं. आप जो चाहे पहनिए. जैसी मर्ज़ी खाइए. मुझे जो चाहिए मैं खाऊंगा. मैं धोती पहनता हूं, आफ पैंट शर्ट पहनते हैं. इसमें गलत क्या है?" 

उडुपी से शुरू हुआ था विवाद
कर्नाटक में हिजाब विवाद पिछले साल जनवरी के शुरुआत में उडुपी के ही एक सरकारी कॉलेज से शुरू हुआ था, जहां मुस्लिम लड़कियों को हिजाब पहनकर आने से रोका गया था. स्कूल मैनेजमेंट ने इसे यूनिफॉर्म कोड के खिलाफ बताया था. इसके बाद दूसरे शहरों में भी यह विवाद फैल गया.

Advertisement
मुस्लिम लड़कियों ने इसका विरोध किया. इसके खिलाफ हिंदू संगठनों से जुड़े युवकों ने भी भगवा शॉल पहनकर जवाबी विरोध शुरू कर दिया था. एक कॉलेज में यह विरोध हिंसक झड़प में बदल गया था, जहां पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए आंसू गैस छोड़नी पड़ी थी.

पिछली सरकार ने जून 2022 में लगाया था बैन
जून 2022 में राज्य के तत्कालीन सीएम बी बोम्मई के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने राज्य के शैक्षणिक संस्थानों में सिर ढकने पर प्रतिबंध लगा दिया था. सरकार के इस फैसले पर खूब विवाद हुआ था. कई छात्रों ने इस बैन के खिलाफ हाईकोर्ट का रुख किया था. कर्नाटक हाईकोर्ट ने हिजाब बैन को फैसले को बरकरार रखते हुए कहा कि हिजाब पहनना इस्लाम का एक अनिवार्य धार्मिक अभ्यास नहीं है.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट में गया मामला
इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट में गया. अदालत ने इस मामले पर खंडित फैसला सुनाया. एक जज ने कहा कि राज्य के स्कूल यूनिफॉर्म लागू करने के लिए अधिकृत है. दूसरे जज ने हिजाब को पसंद का मामला बताया.

Advertisement

इस साल जून में कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खडगे ने NDTV से कहा कि BJP सरकार का कोई भी कानून अगर प्रतिगामी है, तो नई राज्य सरकार उसे निरस्त कर देगी. प्रियांक खडगे ने हिजाब बैन, गोहत्या विरोधी विधेयक का जिक्र करते हुए ये बातें कही थी. उन्होंने कहा था कि ऐसे कानून आर्थिक रूप से कर्नाटक के विकास को बाधित करते हैं. ये राज्य को पीछे की ओर ले जाते हैं. इन कानूनों और फैसलों की समीक्षा की जाएगी. जरूरत पड़ने पर इसे निरस्त किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:-

सरकार ने Karnataka Examination Authority की परीक्षा में हिजाब से हटायी रोक, हिंदू संगठनों ने जताया विरोध

ईरान ने 12 एक्ट्रेस के फिल्मों और सीरियल में काम करने पर लगाया बैन, ड्रेस कोड के तोड़े थे नियम

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: समंदर से आसमान तक दुश्मन के दांत खट्टे करने के लिए भारतीय सेना है तैयार