कर्नाटक में ओमिक्रॉन के 146 नए मामले, राज्‍य में 400 से ज्‍यादा हुए इस Variant के केस

देश में ओमिक्रॉन के पहले दो मामले कर्नाटक में ही 2 दिसंबर को मिले थे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कर्नाटक में ओमिक्रॉन वेरिंएंट के 146 और मामले मिले हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो)
बेंगलुरु:

कर्नाटक  में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिंएंट के 146 और मामले मिले हैं, राज्‍य के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्‍होंने बताया कि इसके साथ ही राज्य में ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्‍या 476 हो गई है. सुधाकर ने ट्विटर पर बताया कि बेंगलुरु में ओमिक्रॉन के 146 और मामलों की पुष्टि हुई है. गौरतलब है कि देश में ओमिक्रॉन के पहले दो मामले कर्नाटक में ही 2 दिसंबर को मिले थे. 

दिल्ली में रेस्टोरेंट और बार बंद करने का फैसला, केवल टेकअवे सुविधा

गौरतलब है कि भारत में पिछले 24 घंटे में Omicron के 400 से ज्‍यादा नए मामले सामने आए हैं. देश में ओमिक्रॉन के कुल मरीजों की संख्या इस समय चार हजार से ज्‍यादा है, हालांकि, 1552 लोग इससे ठीक भी हो चुके हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1,216 ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या है. वहीं, दूसरे नंबर पर 529 मरीजों के साथ राजस्थान  है. 

बिहार के दोनों उप मुख्‍यमंत्रियों के बाद अब मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार भी कोरोना संक्रमित

भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है. देश में पिछले 24 घंटे में 1,79,723 नए मामले दर्ज किए गए हैं. सिर्फ 13 दिन में कोविड के डेली केस 28 गुणा हो गए हैं. 28 दिसंबर को 6,358 कोविड मामले सामने आए थे. भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 35,707,727 हो गई है. वहीं, एक्टिव मरीजों की बात करें तो उनकी संख्या 7 लाख पार हो चुकी है. अभी 723,619 सक्रिय मरीज हैं. कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों आंकड़े पर गौर करें तो पिछले 24 घंटे में 46,569 लोग इससे ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही अब तक कुल 34,500,172 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं. 

Advertisement
देश में बूस्‍टर डोज देने का काम शुरू, मुंबई में बड़ी संख्‍या में उमड़ रहे लोग

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Virendra Sachdeva, Manoj Tiwari ने लॉन्च किया BJP का नया गाना
Topics mentioned in this article