कर्नाटक : कथित रूप से लड़की से छेड़खानी करने वाले दो लोगों को भीड़ ने पीटा

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ा जिले के कडबा में चादर बेचने वाले दो व्यक्तियों पर छेड़खानी करने का आरोप, लोगों ने पीछा करके पकड़ा और पिटाई कर दी

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दक्षिण कन्नड़ा जिले में छेड़खानी करने के आरोपियों की लोगों ने पिटाई की.
बेंगलुरु:

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ा जिले के कडबा में चादर बेचने वाले दो व्यक्तियों की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. उन पर एक घर में घुसकर एक लड़की से छेड़खानी करने का आरोप लगाया गया है.  कडबा में रमीज़ और रफीक़ नाम के चादर बेचने वालों का लोगों ने पीछा किय़ा और पकड़ लिया. इसके बाद उनकी पिटाई की गई. 

पुलिस के मुताबिक यह दोनों व्यक्ति चादर बेचने के बहाने एक घर में घुसे. वे वहां एक लड़की के साथ छेड़खानी करने लगे. जब वह चिल्लाने लगी तो दोनों कार सवार होकर भाग निकले. लड़की के पड़ोसियों ने उनका पीछा किया और दोनों को पकड़ लिया. इसके बाद लोगों ने उनकी पिटाई कर दी. 

पुलिस ने इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की हैं. एक मामला लड़की की तरफ से मोलेस्टेशन का दर्ज किया गया है और दूसरा उन दोनों लोगों की तरफ से उन लोगों के खिलाफ दर्ज किया है जिन्होंने उनकी पिटाई की. दोनों आरोपियों को मामूली चोटें आई हैं.

Video: बिहार के अस्पताल में कुप्रबंधन का वीडियो बनाने पर नर्सों ने युवकों को पीटा

Featured Video Of The Day
NDTV इंडिया पर Special Show- दो दूनी चार, आपके शहर से ग्राउंड रिपोर्ट का अनूठा प्रयोग
Topics mentioned in this article