कर्नाटक के एक गांव में एक सरकारी स्कूल की बदहाली की तस्वीरें वायरल हो रही है. इन तस्वीरों में "ओपन टॉयलेट" के लिए एक साड़ी दीवार का काम करते हुए दिख रही है. स्कूल में टॉयलेट के लिए एक कोने से दूसरे कोने तक एक लंबा कपड़ा बांधा हुआ है.
इस स्कूल में सात लड़कियां और छह लड़के हैं, जो इस टॉयलेट का इस्तेमाल करते हैं. स्कूल के टॉयलेट की इमारत कुछ साल पहले खराब हो गई थी, जिसके बाद से इसका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. पानी के लिए स्कूल में एक खुला टैंक है, जहां पर एक बाल्टी और मग रखा होता है.
तस्वीरों के वायरल होने के बाद, शिवमोग्गा के डिप्टी डायरेक्टर ऑफ पब्लिक इंस्ट्रक्शन परमेश्वरप्पा ने कहा, जिला अधिकारियों द्वारा स्कूल की स्थिति पर रिपोर्ट दिए जाने के बाद "स्कूल में सुविधाएं प्रदान की जाएंगी."
स्कूल प्रशासन ने बच्चों को "खुले शौचालय" का इस्तेमाल करने के लिए कहा है, क्योंकि शौचालय की क्षतिग्रस्त इमारत की वर्षों से मरम्मत नहीं की गई है. नाम न छापने की शर्त पर ग्रामीणों ने कहा कि इस मुद्दे को कई बार जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के समक्ष उठाया गया, लेकिन कुछ बदला नहीं.