अपने बयान से पलटे BJP विधायक, कहा था- 'भाजपा में आने के लिए मिला था पैसे और मंत्रिपद का ऑफर

श्रीमंत पाटिल अपने बयान से पलट गए हो लेकिन ये आरोप कांग्रेस और जेडीएस शुरू से उन सभी बागी विधायकों पर लगाती रही. क्योंकि इनकी बगावत की वजह से ही जेडीएस कांग्रेस की साझा सरकार गिरी थी

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
कर्नाटक के भाजपा विधायक श्रीमंत पाटिल.
बेंगलुरु:

कर्नाटक के भाजपा विधायक श्रीमंत पाटिल ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि उन्हें कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आने के लिए रुपये और मंत्रिपद का प्रस्ताव दिया गया था हालांकि बाद में वो आपने बयान से पलट गए. हालही विधानसभा का सत्र शरू हुआ है, ऐसे में हंगामे के आसार हैं. श्रीमंत पाटिल उन 17 कांग्रेस-JDS विधायकों में शामिल थे, जिन्होंने जेडीएस-कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामा था. येदियुरप्पा सरकार बनते ही श्रीमंत पाटिल को मंत्री बनाया गया लेकिन बसवराज बोम्मई मंत्रिमंडल में उन्हें जगह नहीं मिली तो वो नाराज हैं. ऐसे में उन्होंने अपने बयान से नया विवाद खड़ा कर दिया ये कहते हुए कि कांग्रेस छोड़ने के लिए उन्हें मंत्रिपद और धनराशि का प्रस्ताव दिया गया था.

बीजेपी विधायक श्रीमंत पाटिल ने कहा, 'मैंने बीजेपी धन के लालच में नहीं ज्वाइन किया यह सही है कि मुझे धन का लालच दिया गया था लेकिन मैंने मंत्रालय मांगा था और इसी के तहत मुझे मंत्रालय दिया गया था.'

लेकिन जब फटकार लगी तो उनके सुर बदल गए और अपने बयान से वो पलट गए. इसके बाद उन्होंने कहा, 'मैंने ऐसा नहीं कहा था कि मुझे बीजेपी से किसी ने पैसे का लालच नहीं दिया था. मुझसे जब पूछा गया कि आप क्या चाहते हैं तो मैंने कहा कि मुझे अच्छा मंत्रालय दिया जाए. बस इतना ही कहा था. पैसे का ऑफर मुझे किया गया था यह मैंने नहीं कहा था.'

Advertisement

भले ही श्रीमंत पाटिल अपने बयान से पलट गए हो लेकिन ये आरोप कांग्रेस और जेडीएस शुरू से उन सभी बागी विधायकों पर लगाती रही. क्योंकि इनकी बगावत की वजह से ही जेडीएस कांग्रेस की साझा सरकार गिरी थी

Advertisement

वरिष्ठ कांग्रेस विधायक प्रियंक खड़गे ने कहा, 'भले ही श्रीमंत पाटिल अपने बयान से पलट जाए लेकिन उन्हें किसी ने वैसा बयान देने के लिए कभी दबाव नहीं डाला था जाहिर है कि उन्होंने जो कुछ कहा सही कहा और यह हम पहले से कहते आ रहे हैं.'

Advertisement

बीजेपी विधायक एवं मंत्री सीसी पाटिल ने कहा, 'यह सही नहीं है कि बीजेपी ने किसी को भी पार्टी बदलने के लिए धन ऑफर किया. यह बिल्कुल गलत है किसी के साथ ऐसा नहीं हुआ.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sriram Krishnan News: कौन हैं श्रीराम कृष्णन, जिन्‍हें Donald Trump ने सौंपी AI की कमान | America
Topics mentioned in this article