कर्नाटक के पूर्व CM जगदीश शेट्टर चुनाव लड़ने पर अड़े, नहीं माने BJP आलाकमान की बात

कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव के तहत मतदान होना है, जबकि नतीजे 13 मई को आएंगे. इस बार राज्य में बीजेपी, जेडीएस और कांग्रेस के बीच अहम मुकाबला माना जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
हाईकमान की मर्जी के खिलाफ जगदीश शेट्टर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
नई दिल्ली:

कर्नाटक चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद तमाम राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. पार्टियों के लिए जनता के बीच किन मुद्दों को लेकर जाएं इसके साथ-साथ किस सीट से किसे टिकट दिया जाए, ये भी एक बड़ी चुनौती साबित हो रही है. चुनाव की तैयारियों के बीच अब खबर आ रही है कि कर्नाटक के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टर ने फिर से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. उनका यह फैसला बीजेपी आलाकमान के खिलाफ है. आलाकमान चाहता था कि शेट्टर इस बात चुनाव ना लड़े. बीजेपी हाईकमान ने इसके लिए जगदीश शेट्टर से इस बात की घोषणा करने के लिए कहा थी कि वह इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे लेकिन शेट्टर ने ऐसा करने से इनकार कर दिया. बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव के तहत मतदान होना है, जबकि नतीजे 13 मई को आएंगे. इस बार राज्य में बीजेपी, जेडीएस और कांग्रेस के बीच अहम मुकाबला माना जा रहा है. 

सूत्रों से मिली जानकारी के बीजेपी कर्नाटक चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की पहली सूची मंगलवार को जारी कर सकती है. दिल्ली में बैठकों के दौर के बाद 170 से 180 नामों पर सहमति बनी है. भाजपा सूत्रों के मुताबिक, रविवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 140 नामों को मंजूरी मिल गई है. बीजेपी ने रविवार को तय हुए 140 नामों में कई मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं. साल 2019 में कांग्रेस से आए सभी विधायकों को टिकट दिया जाएगा. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई शिगॉंव से चुनाव लड़ेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा के बेटे बी. वाय. विजयेंद्र पिता की सीट शिकारीपुरा से मैदान में उतर रहे हैं.

बीजेपी CEC में शामिल हुई कई दिग्‍गज नेता
इससे पहले बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए रविवार को तीन घंटे से अधिक समय तक बैठक की. संभावित उम्मीदवारों के नामों पर विचार-विमर्श के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय मंत्रियों-राजनाथ सिंह, अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा तथा सीईसी के अन्य सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता इस बैठक में शामिल हुए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: Arvind Kejriwal पर हुए हमले पर क्या बोले Parvesh Verma