1 year ago
नई दिल्ली:

कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Exit Polls) के लिए बुधवार को मतदान के बाद आए ज्यादातर चुनाव बाद सर्वेक्षणों (एग्जिट पोल) में कांग्रेस के सबसे बड़े दल के तौर पर उभरने का अनुमान लगाया गया है. ‘जी न्यूज' और ‘मैट्रिज' एग्जिट पोल में कांग्रेस को 103 से 118 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. इसके मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी को 79 से 94 सीटें मिलने का अनुमान है तथा जनता दल (सेक्युलर) को 25 से 33 सीटें मिल सकती हैं. ‘टीवी 9' और ‘पोलस्ट्रेट' के एग्जिट पोल में कहा गया है कि कांग्रेस को 99 से 109 सीटें मिल सकती हैं जबकि भाजपा को 88 से 98 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इसके अलावा जेडीएस को 21 से 26 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

‘एबीपी न्यूज' और ‘सी वोटर' के एग्जिट पोल में संभावना जताई गई है कि कांग्रेस को 100 से 112 सीटें मिल सकती हैं तथा भाजपा को 83 से 95 और जद (एस) को 21 से 29 सीटें हासिल हो सकती हैं. 

कर्नाटक विधानसभा की सभी 224 सीटों के लिए हुआ मतदान बुधवार शाम छह बजे समाप्त हो गया और पांच बजे तक करीब 65.69 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. कर्नाटक में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा की जनता दल (सेक्युलर) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है.

Karnataka Election Exit Poll Highlights :

May 10, 2023 19:56 (IST)
साल 2018 विधानसभा चुनाव में भाजपा को 224 में से 104 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. वहीं, कांग्रेस को 80 और जेडीएस को 37 सीटें मिली थीं. 
May 10, 2023 19:55 (IST)
Times Now-ETG एग्जिट पोल में कांग्रेस को 112, भाजपा को 85 और जेडीएस को 23 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.
May 10, 2023 19:55 (IST)
India TV-CNX एग्जिट पोल्स के मुताबिक, कांग्रेस को 110 से 120, भाजपा को 80 से 90 और जेडीएस को 20 से 24 सीटें मिलने का अनुमान है.
May 10, 2023 19:19 (IST)
'एबीपी न्यूज' और 'सी वोटर' के एग्जिट पोल में संभावना जताई गई है कि कांग्रेस को 100 से 112 सीटें मिल सकती हैं तथा भाजपा को 83 से 95 और जद (एस) को 21 से 29 सीटें हासिल हो सकती हैं.
May 10, 2023 19:05 (IST)
एग्ज़िट पोल्स में कर्नाटक में बनेगी त्रिशंकु विधानसभा, कांग्रेस हो सकती है सबसे बड़ी पार्टी
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान खत्म हो चुका है, और अलग-अलग मीडिया हाउसों ने एग्ज़िट पोल्स शुरू कर दिए हैं. अब कम से कम तीन एग्ज़िट पोल्स में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना जताई गई है, और इन पोल्स के मुताबिक कर्नाटक में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आ सकती है.टैप कर पढ़ें पूरी खबर....
May 10, 2023 18:54 (IST)
Suvarna News- Jan Ki Baat का एग्जिट पोल
Suvarna News- Jan Ki Baat के एग्जिट पोल के अनुसार, भाजपा को 94 से 117, कांग्रेस+ को 91 से 106, जेडीएस को 14 सल 24 और अन्यों को 0 से 2 सीटें मिल सकती हैं.
Advertisement
May 10, 2023 18:49 (IST)
न्यूज नेशन -CGS का एग्जिट पोल
न्यूज नेशन - CGS के एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, भाजपा को 114, कांग्रेस+ को 86, जेडीएस को 21 और अन्य को 1 सीट मिल सकती है.
May 10, 2023 18:48 (IST)
जी न्यूज- Matrize एजेंसी का एग्जिट पोल
जी न्यूज- Matrize एजेंसी का एग्जिट पोल के अनुसार, भाजपा को 79-94, कांग्रेस+ को 103-118, जेडीएस को 25-33 और अन्यों को 2-5 सीटें मिल सकती हैं.
Advertisement
May 10, 2023 18:48 (IST)
जी न्यूज- Matrize एजेंसी का एग्जिट पोल
जी न्यूज- Matrize एजेंसी का एग्जिट पोल के अनुसार, भाजपा को 79-94, कांग्रेस+ को 103-118, जेडीएस को 25-33 और अन्यों को 2-5 सीटें मिल सकती हैं.
May 10, 2023 18:47 (IST)
रिपब्लिक- P MARQ का एग्जिट पोल
रिपब्लिक- P MARQ के एग्जिट पोल में भाजपा को 85-100, कांग्रेस+ को 94-108, जेडीएस को 24-32 और अन्यों को 2-6 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
Advertisement
May 10, 2023 18:46 (IST)
टीवी9 भारतवर्ष- Polstrat का एग्जिट पोल
टीवी9 भारतवर्ष- Polstrat के एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा को 88-98, कांग्रेस+ को 99-109, जेडीएस को 21-26 और अन्यों को 0-04 सीटें मिल सकती हैं.
May 10, 2023 18:24 (IST)
कांग्रेस बड़े अंतर से जीतेगी कर्नाटक चुनाव: दिनेश गुंडू राव
कर्नाटक चुनाव खत्म होने के बाद कांग्रेस नेता दिनेश गुंडू राव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बहुत बड़े अंतर से जीतेगी. कांग्रेस 140 सीटों पर जीत हासिल करेगी.
Advertisement
May 10, 2023 17:55 (IST)
वोटिंग के दौरान तीन जगहों पर हिंसक घटनाएं
कर्नाटक में वोटिंग के दौरान तीन जगहों पर हिंसक घटनाएं हुई हैं. पुलिस ने बताया कि विजयपुरा जिले के बासवाना बागेवाड़ी तालुक में लोगों ने कुछ EVM और VVPAT मशीनों को तोड़ डाला. उन्होंने पोलिंग अधिकारियों की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया. 

May 10, 2023 17:53 (IST)
शाम 5 बजे तक 65.69% वोटिंग
कर्नाटक के सभी जिलों में पोलिंग स्टेशन पर सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग अपना वोट डालने पहुंच रहे हैं. चुनाव आयोग के ताजा अपडेट के मुताबिक, शाम 5 बजे तक 65.69% वोट पड़ चुके हैं. वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी.

May 10, 2023 17:06 (IST)
चुनाव अधिकारी से मारपीट, बैलेट इकाइयां क्षतिग्रस्त करने के आरोप में 22 लोग गिरफ्तार
कर्नाटक में बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतदान के दौरान विजयपुरा जिले के मसाबिनल गांव के लोगों ने इलेक्टॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) ले जा रहे वाहन को रोककर एक अधिकारी से हाथापाई की और नियंत्रण एवं बैलेट इकाइयों को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसके बाद 23 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी. आयोग ने एक बयान में कहा कि ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव के लिए आरक्षित ईवीएम ले जा रहे एक अनुभाग अधिकारी के वाहन को रोककर दो नियंत्रण एवं मतपत्र इकाइयों तथा तीन वीवीपैट (वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) को क्षतिग्रस्त कर दिया.
May 10, 2023 16:52 (IST)
कर्नाटक में 3 बजे तक 52.2% मतदान

कर्नाटक में 3 बजे तक 52.2% मतदान की खबर है. मतदान 6 बजे तक चलेगा.
May 10, 2023 16:49 (IST)
मतदान के बाद जारी होंगे एक्जिट पोल्स के नतीजे
कर्नाटक में मतदान के बाद एक्जिट पोल्स के नतीजे जारी होंगे. वैसे कर्नाटक में वोटों की गिनती 13 मई को होगी. तभी पक्के तौर पर साफ होगा कि कर्नाटक में किसने बाजी मारी.
May 10, 2023 16:48 (IST)
दोपहर 1 बजे तक 37.25 प्रतिशत मतदान

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को दोपहर 1 बजे तक लगभग 37.25 प्रतिशत मतदान होने की खबर है. निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के मुताबिक, दोपहर एक बजे तक तटीय उडुपी जिले में सबसे अधिक 47.79 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका क्षेत्र (बेंगलुरु शहर के हिस्सा) में सबसे कम 29.41 प्रतिशत मतदान होने की खबर है.