कर्नाटक विधानसभा चुनाव : मतदाता कर रहे हैं 2600 से ज्यादा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान शुरू हो चुका है. सुबह से ही लोग वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों पर लाइनों में लगे नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है.
बेंगलुरु:

कर्नाटक राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो चुका है. चुनाव के मद्देनजर कर्नाटक में पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कर्नाटक चुनाव में इस बार तमाम पार्टियों के कई बड़े नेताओं की साख दांव पर लगी है. राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई इस बार फिर से चुनावी मैदान में हैं. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार, जेडीएस के मुखियाा एचडी कुमारस्वामी जैसे और कई दिग्गज मैदान में हैं.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने लोगों से बढ़-चढ़कर वोट करने की अपील की है.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कर्नाटक के लोगों, विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया.

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के लोगों से राज्य में सुशासन, विकास और समृद्धि के लिए बड़ी संख्या में मतदान करने का अनुरोध किया है. उन्होंने ट्वीट किया कि आपका एक वोट एक जन-समर्थक और प्रगति-समर्थक सरकार सुनिश्चित कर सकता है जो राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pravasi Bharatiya Divas: प्रवासी भारतीय सम्मेलन में PM Modi ने कही ये खास बात | Bhubaneswar
Topics mentioned in this article