कथित कॉपीराइट उल्‍लंघन पर कांग्रेस और भारत जोड़ो यात्रा के ट्विटर अकाउंट ब्‍लॉक किए जाएंगे : कर्नाटक कोर्ट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' को झटका लगा है. कर्नाटक की एक अदालत ने 'भारत जोड़ो यात्रा' और कर्नाटक कांग्रेस के ट्विटर हैंडल को ब्लॉक करने का आदेश दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बेंगलुरु:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' को झटका लगा है. कर्नाटक की एक अदालत ने 'भारत जोड़ो यात्रा' और कर्नाटक कांग्रेस के ट्विटर हैंडल को अस्थायी तौर पर ब्लॉक करने का आदेश दिया है. अदालत का यह फैसला एमआरटी म्यूजिक के प्रबंधन देखने वाले एम नवीन कुमार की शिकायत के बाद सामने आया है. जिसमें उन्होंने राहुल गांधी सहित तीन कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कन्नड़ फिल्म केजीएफ -2 के संगीत का कथित रूप से उपयोग करने के लिए शिकायत दर्ज की थी. शिकायत में कहा गया था कि संगीत का उपयोग कर उन लोगों ने कॉपीराइट कानूनों का उल्लंघन किया है.

बेंगलुरु के यशवंतपुर पुलिस में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में संगीत कंपनी की तरफ से कहा गया है कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने यात्रा के दो वीडियो ट्वीट किए, जिसमें बिना अनुमति के केजीएफ -2 के लोकप्रिय गीतों का इस्तेमाल किया गया था.भारत जोड़ो यात्रा अब तक छह राज्यों केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र को कवर कर चुकी है.

पूरे मामले पर ट्वीट कर के कहा गया है कि मीडिया से यह पता चला है कि बेंगलुरु कोर्ट ने कांग्रेंस के सोशल मीडिया हैंडल को ब्लॉक करने का आदेश दिया है. हमें इस कार्यवाही के बारे में सूचित नहीं किया गया, ना हम कोर्ट में उपस्थित थे, ना ही आदेश की कॉपी मिली है.हम कानूनी सलाह ले रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि भारत जोड़ो यात्रा का अगला पड़ाव अब महाराष्ट्र है जहां आदित्य ठाकरे राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल हो सकते हैं. कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' के सोमवार रात को महाराष्ट्र में प्रवेश करने की उम्मीद है. शिवसेना नेता सचिन अहीर ने संवाददाताओं से कहा कि आदित्य ठाकरे मराठवाड़ा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और कांग्रेस की यह यात्रा भी इसी क्षेत्र से होकर गुजरेगी.

Advertisement

कांग्रेस द्वारा साझा किए गए कार्यक्रम के अनुसार, राहुल गांधी महाराष्ट्र की यात्रा के दौरान दो रैलियों को संबोधित करेंगे. पहली रैली नांदेड़ जिले में 10 नवंबर को और दूसरी रैली बुलढाणा जिले के शेगांव में 18 नवंबर को होगी. यात्रा 14 दिन में राज्य के 15 विधानसभा और छह संसदीय क्षेत्रों से होकर गुजरेगी. इस दौरान 382 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी और 20 नवंबर को यह मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी. यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, चार दिन नांदेड़ जिले में पदयात्रा की जाएगी. यह यात्रा 11 नवंबर को हिंगोली जिले में, 15 नवंबर को वाशिम, 16 नवंबर को अकोला और 18 नवंबर को बुलढाणा से गुजरेगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें -

Topics mentioned in this article