कर्नाटक की भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार ने कोविड-19 सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के लिए कांग्रेस नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. राज्य के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने NDTV को बताया, 'हमने कांग्रेस नेताओं और पदयात्रा के आयोजकों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. ' बीजेपी ने कहा है कि कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं समेत हजारों की संख्या में लोग लगातार दूसरे दिन पदयात्रा में भाग लेते हुए कोविड-19 गाइडलाइंस का उल्लंघन कर रहे हैं. विपक्षी पार्टी ने मेकेदातु पेयजल वाटर प्रोजेक्ट (Mekedatu drinking water project) को शुरू करने के लिए बीजेपी सरकार पर दबाव बनाने के लिए बेंगलुरू के आसपास के जिलों से लोगों की भीड़ जुटाई.
'जनता को धोखा...' : योगी के मंत्री ने किया 'आधे-अधूरे' पुल का उद्घाटन तो भड़क उठी सपा
कर्नाटक के कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार इस सार्वजनिक कार्यक्रम को लेकर ऐसे समय विवादों में घिर गए हैं जब राज्य और पूरे देश में कोविड के केसों की संख्या में खतरनाक ढंग से वृद्धि हो रही है. देश इस समय कोरोना की तीसरी लहर का सामना कर रहा है. सीएम बोम्मई ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा, 'मुझे उन पर तरस आता है. हम उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है लेकिन वे स्वास्थ्य और गृह मंत्री की आलोचना कर रहे हैं. जिस लहजे में वे बोल रहे हैं, उससे मुझे हैरानी है. यह एक नेता के लिए अशोभनीय है.'
'मीडिया दिखाता नहीं, रैलियों पर लगा बैन, क्या सरकार घबरा गई?' : UP में रैली बैन पर रामगोपाल यादव
रैंडम टेस्टिंग की प्रक्रिया के तहत जब एक डॉक्टर ने डीके शिवकुमार के शिविर में पहुंचकर सैंपल देने के लिए कहा तो उन्होंने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि वे जनप्रतिनिधि हैं और कोई लक्षण होंगे तो वे डॉक्टरों को इस बारे में सूचना देंगे. कोविड टेस्ट कराने के लिए सैंपल देने से इनकार करते हुए शिवकुमार ने कहा, 'मैं फिट और ठीक हूं, आप मुझे मजबूर नहीं कर सकते हैं. मैं इस देश का कानून जानता हूं, अपने 'मंत्री से कह दीजिए कि मैं ठीक हूं. मैं टेस्ट के लिए सैंपल नहीं दे रहा और इसकी जरूरत नहीं है.' गौरतलब है कि Mekedatu project कर्नाटक और तमिलनाडु के लिए विवाद का विषय रहा है. इस प्रोजेक्क् का उद्देश्य कावेरी और अर्कावती सहायत नदी में जलाशय का निर्माण करके बेंगलुरू को पेयजल उपलध कराना है. जहां कर्नाटक इसप्रोजेक्ट की मांग कर रहा है वहीं तमिलनाडु इसके खिलाफ है और उसका कहना है कि इस बांध से राज्य के पानी का बहाव प्रभावित होगा.