बेंगलुरू में नहीं लगेगा लॉकडाउन: कोरोना के बढ़ते केसों के बीच बोले कर्नाटक के CM बीएस येदियुरप्‍पा

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में मामलों की संख्‍या में बढ़ोत्‍तरी देखने में आई है, हालांकि राज्‍य सरकार शहर में लॉकडाउन लगाने पर विचार नहीं कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
बेंगलुरू शहर में कोविड-19 के केसों की बढ़ती संख्‍या में राज्‍य सरकार की चिंता बढ़ा दी है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
बेंगलुरू:

Covid-19 Pandemic: राजधानी बेंगलुरू में कोविड-19 के केसों में हो रहे इजाफे के बीच कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री बीएस येदियुरप्‍पा ने सोमवार शाम को कैबिनेट की अहम बैठक की . राज्‍य सरकार ने कोरोना के मामलों में आए उछाल को खतरनाक माना है. बेंगलुरू शहर में इस समय कोराना के रोजाना औसतन 1300 से 1400 केस आ रहे है. शहर में पिछले 14 दिन में कोरोना संक्रमण के 16,921 केस रिकॉर्ड हुए हैं. कर्नाटक राज्‍य इस समय कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है. राजधानी बेंगलुरू में मामलों की संख्‍या में बढ़ोत्‍तरी देखने में आई है, हालांकि राज्‍य सरकार शहर में लॉकडाउन लगाने पर विचार नहीं कर रही है. अधिकारियों के साथ बैठक के बाद मुख्‍यमंत्री येदियुरप्‍पा ने कहा कि कोई भी लॉकडाउन या कर्फ्यू नहीं लगाया जाएगा. 

Covid-19: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 31,643 नए मामले, 102 मरीजों की मौत

उन्‍होंने कहा, 'हम स्‍कूल और कॉलेज को बंद नहीं करने जा रहे हैं. हमने इस बात पर चर्चा की है कि यदि बच्‍चे स्‍कूल आते हैं तो यह ऐसा स्‍थान है जहां वे अनुशासित रहेंगे. दूसरी ओर, घर में वे हर किसी से मिलेंगे. कोरोना मामलों पर नियं‍त्रण के लिहाज से स्‍कूल को जारी रखना अच्‍छा है. 15 दिनों में परीक्षाएं आयोजित होंगी.' सीएम ने ऐलान किया कि अगले 15 दिनों में किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन या रैली की इजाजत नहीं होगी. यही नहीं, शादी जैसे समारोहों के दौरान लोगों की संख्‍या पर भी नजर रखी जाएगी. राज्‍य सरकार का कहना है कि कोरोना संक्रमण के जो मामले आए हैं उनमें 20 से 40 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों की संख्‍या ज्‍यादा है.

मुंबई में नाइट कर्फ्यू के दौरान ऑपरेशन ऑलआउट, 31 फरार आरोपी गिरफ्तार

कर्नाटक में सोमवार को कोविड-19 के 2,792 नए केस सामने आए जबकि 16 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हुई. इसके साथ ही राज्‍य में अब तक कोरोना के मामलों की संख्‍या 9,89,804 हो गई है, राज्‍य में कोरोना के चलते 12,520 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना के मामलों की बात करें तो मंगलवार को नए कोविड केसों के आंकड़े में 17.36 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कुल COVID-19 मरीज़ों का आंकड़ा 1,20,95,855 पहुंच गया है, क्योंकि पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 56,211 नए केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान भारतभर में 271 कोरोना मरीज़ों की मौत भी हुई है, जिन्हें मिलाकर देश में कोविड-19 की वजह से जान गंवाने वालों की तादाद 1,62,114 हो गई है.स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 37,028 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं. अब तक देशभर में इस महामारी की चपेट में आने के बाद 1,13,93,021 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. देश में फिलहाल सक्रिय मरीज़ों की तादाद 5,40,720 है. उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार सुबह तक कुल 6,11,13,354 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Budget 2025: NDTV पर 5 मंत्री एक साथ EXCLUSIVE | Nirmala Sitharaman | Income Tax Slab