कर्नाटक के स्कूल हॉस्टल में रह रहे नाबालिग लड़के ने वार्डन द्वारा फोन पर मां को जन्मदिन की बधाई देने से मना करने पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मृतक का नाम पूर्वज है, जो 14 साल था और बेंगलुरु के होसाकोटे का रहने वाला था. पुलिस ने बताया कि किशोर ने वार्डन से अपनी मां को जन्मदिन (11 जून) की बधाई देने के लिए फोन मुहैया कराने का अनुरोध किया. लेकिन खबर के मुताबिक वार्डन ने फोन नहीं दिया.
बात करने की अनुमति नहीं दी
पुलिस ने बताया कि इसके अलावा लड़के के परिवार के सदस्यों ने भी कई बार उससे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन वे बात नहीं कर सके क्योंकि पूर्वज को बात करने की अनुमति नहीं दी गई. उन्होंने बताया कि इससे आहत लड़के ने सुसाइड नोट लिखने के बाद कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि पूर्वज ने यह कदम शनिवार की मध्य रात्रि को उठाया.
मामले की आगे की जांच चल रही
पुलिस के अनुसार अन्य विद्यार्थियों ने सुबह छात्रावास में पूर्वज का शव देखा और इसकी जानकारी छात्रावास प्रबंधन को दी. पुलिस ने बताया कि लड़के के माता-पिता दिन में छात्रावास पहुंचे. उन्होंने बताया कि मामले की आगे की जांच चल रही है.
यह भी पढ़ें -
देवेंद्र फडणवीस भी हमारे पक्ष में मतदान करेंगे, अगर... : बोले शिवसेना के संजय राउत
रांची हिंसा पर केंद्र ने राज्यपाल से मांगी रिपोर्ट, अब तक दर्ज हुई 25 FIR, 29 लोग नामज़द
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)