कर्नाटक: बेड अलॉट होने के बावजूद दो अस्पतालों ने कोरोना मरीज को किया वापस, तीसरे में पहुंचकर रुकी सांसें

कर्नाटक में एक कोरोना मरीज की जान सिस्टम की लापरवाही से चली गई. प्राइवेट अस्पतालों और कर्नाटक सरकार के बीच तालमेल की कमी के कारण 31 साल के एक युवक की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
सरकारी सिस्टम में युवक के नाम पर वेंटिलेटर युक्त बेड कंफर्म था (फाइल फोटो)
बेंगलुरु:

कर्नाटक में एक कोरोना मरीज की जान सिस्टम की लापरवाही से चली गई. प्राइवेट अस्पतालों और कर्नाटक सरकार के बीच तालमेल की कमी के कारण 31 साल के एक युवक की मौत हो गई. दो अस्पतालों में बेड अलॉट होने के बावजूद उसे एडमिशन नही मिला. नतीजा ये हुआ कि तीसरे अस्पातल में पहुंचने के बाद उसने दम तोड़ दिया. दो अस्पतालों ने युवक का दाखिला लेने से मना कर दिया जबकि सरकारी सिस्टम में उसके नाम पर वेंटिलेटर युक्त बेड कंफर्म था. बीबीएमपी कमिश्नर गौरव गुप्ता ने इस पर हैरानी जताते हुए कहा कि हमारे बेड अलॉटमेंट सिस्टम (108) ने दो बार बेड बुक किया, बावजूद इसके, महावीर जैन अस्पताल ने दाखिला लेने से क्यों मना किया. यह चिंता की बात है. उन्होंने कहा कि हम इसकी जांच कर रहे हैं, ताकि आगे से ऐसे हालात पैदा न हो. 

Read Also: भारत में बेकाबू होता कोरोना, महाराष्ट्र-दिल्ली-UP के बाद अब कर्नाटक में भी नाइट कर्फ्यू

सामाजिक कार्यकर्ता इस्माइल ने 31 साल के युवक की जान बचाने की तमाम कोशिशें की. उसका आरोप है कि पहली बार अलॉटमेंट के बाद भी बेड, प्राइवेट अस्पताल ने नही दिया. दूसरी बार, दूसरे अस्पताल ने यह कहते हुए बेड देने से मना कर दिया कि सरकारी कोटे के कोरोना मरीज़ों को वह अभी नही ले रहे हैं. तब तक मरीज़ का एस-पी-ओटू यानी खून में ऑक्सीजन की मात्रा 25 से 7 पहुंच गई. काफी हंगामे के बाद उसका बगैर एडमिशन इलाज किया गया और एस-पी-ओटू 7 से बढ़कर 57 हो गया. इसी दरम्यान तीसरे एस्पताल में बेड मिला जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. 

Read Also: AirAsia की फ्लाइट में यात्री ने उतार दिए कपड़े, विमान के स्टाफ से की बदतमीजी : रिपोर्ट

इस्माइल ने बताया कि सुबह चार बजे के आस-पास परिवार वालों ने मुझे कॉल करके बताया कि युवक की मौत हो गई है. इस सिस्टम में कहीं ना कहीं गड़बड़ है. नहीं तो पोर्टल जब कह रहा है कि बेड अवेलेबल है और सरकार की तरफ से बुकिंग की जाती है और फिर भी बेड नहीं दिया जाता और बेतुके वजह बताई जाती हैं. फिलहाल सरकार ने जांच के आदेश देने की बात कह कर औपचारिक जिम्मेदारी पूरी कर ली है. लेकिन हकीकत यह है की कोरोना महामारी का इतना वक्त बीत चुका है बावजूद इसके, न तो हम अब तक खुद को बचाना सीख पाए हैं और न ही सरकार सिस्टम की खामियां दूर कर पाई है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: Fadnavis-Shinde को 3-3 मंत्रालय, क्या है सरकार की रणनीती?