karnataka Election: BJP सरकार ने 4% मुस्लिम कोटा कर दिया खत्म- अमित शाह

कर्नाटक के तुमकुर जिले में रोड शो के समापन पर गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों से बीजेपी उम्मीदवार को वोट देने की अपील की. उन्होंने यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि मोदी के नेतृत्व में राज्य में ‘डबल इंजन की सरकार’ सत्ता में आए.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के गुब्बी में रोड शो किया.

गुब्बी:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सोमवार को कर्नाटक  (Karnataka Assembly Elections 2023) के गुब्बी में रोड शो किया. उन्होंने लोगों से 10 मई को होने जा रहे कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए समर्थन मांगा. शाह ने कहा, "बीजेपी सरकार ने 4% मुस्लिम कोटा खत्म कर दिया है. अगर कांग्रेस सत्ता में आएगी, तो वह (बढ़ाये गये) इन सभी आरक्षण को वापस ले लेगी और एक बार फिर से मुस्लिम आरक्षण ले आएगी. क्या आप चार प्रतिशत मुस्लिम आरक्षण चाहते हैं?''

अमित शाह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कर्नाटक के लिए काफी काम किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने मुस्लिमों को मिलने वाला चार प्रतिशत आरक्षण खत्म कर दिया और वोक्कालिगा, लिंगायत तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति समुदाय के लिए ‘कोटा' बढ़ा दिया.

अमित शाह विशेष रूप से ‘डिजाइन' किये गये एक वाहन पर खड़े थे और उनके साथ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के तुमकुर से सांसद जी एस बसवराज और पार्टी के अन्य नेता भी थे. रोड शो के रास्ते के दोनों ओर और आस-पास की इमारतों पर मौजूद लोगों ने शाह का अभिवादन किया.

रोड शो के दौरान शाह के वाहन के साथ-साथ काफी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता चल रहे थे, जो पार्टी का झंडा लिये हुए थे और बीजेपी,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारे लगा रहे थे.

यहां तुमकुर जिले में रोड शो के समापन पर गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों से बीजेपी उम्मीदवार को वोट देने की अपील की. उन्होंने यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि मोदी के नेतृत्व में राज्य में ‘डबल इंजन की सरकार' सत्ता में आए. उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप कर्नाटक में डबल इंजन की सरकार लाते हैं, तो मोदी जी एक बार फिर 2024 में प्रधानमंत्री बनेंगे.''

ये भी पढ़ें:-

PM मोदी को लेकर खरगे के आपत्तिजनक बयान पर अमित शाह ने दिया जवाब

पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह को दिया जाना चाहिए अयोध्या में राम मंदिर का श्रेय : भूपेंद्र पटेल

Advertisement

सरकार मजदूरों की सामाजिक और स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित कर उन्हें सशक्त बना रही है: अमित शाह