'मैं विधवा हूं, आपने तो पति को छोड़ दिया था': प्रिया कपूर ने कोर्ट में करिश्मा को घेरा, संजय कपूर का प्रापर्टी विवाद गहराया

उद्योगपति संजय कपूर की संपत्ति को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. करिश्मा कपूर के बच्चों ने उनकी सौतेली मां प्रिया कपूर पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें कोर्ट में घसीटा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
sunjay kapoor propert dispute
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • करिश्मा कपूर के बच्चों ने अपनी सौतेली मां प्रिया सचदेव कपूर के खिलाफ वसीयत में हेराफेरी का आरोप लगाया
  • बच्चों का कहना है कि प्रिया सचदेव ने उनके पिता संजय कपूर की संपत्ति पर कब्जा करने के लिए वसीयत में बदलाव किया
  • प्रिया के वकील ने कोर्ट में कहा कि वह संजय कपूर की मृत्यु के समय उनकी कानूनी पत्नी थीं. उनका संपत्ति पर अधिकार
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर की संपत्ति को लेकर मामला अदालत में पहुंच गया है. बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा के कपूर के बच्चे समायरा और कियान ने कोर्ट में अपनी सौतेली मां प्रिया सचदेव कपूर के खिलाफ केस दायर किया है. याचिका में आरोप लगाया है कि प्रिया कपूर ने उनके दिवंगत पिता संजय कपूर की वसीयत में हेराफेरी की है ताकि पूरी दौलत पर कब्जा किया जा सके. कोर्ट ने इस पर प्रिया कपूर के पक्ष से संजय कपूर की संपत्ति का पूरा ब्योरा देने को कहा है. अगली सुनवाई 9 अक्टूबर को होनी है. संपत्ति विवाद के निपटारे तक कोर्ट प्रापर्टी के बंटवारे को लेकर कोई रोक लगा सकता है.

वहीं प्रिया कपूर की ओर से वकील ने कोर्ट में कहा, मृत्यु के समय वो कानूनन उनकी पत्नी थीं. अब ये प्यार और नजदीकियों का दावा- ये सब तब कहां था, जब उन्होंने (करिश्मा) ने सुप्रीम कोर्ट तक तलाक की लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी थी. वकील ने अदालत में कहा, 'उनके दिवंगत पति ने एक ट्रस्ट भी बनाया था. मुकदमा दायर होने से पांच दिन पहले, ट्रस्ट के दस्तावेज़ों के तहत 1900 करोड़ रुपये की संपत्ति बच्चों के नाम कर दी गई थी. वादी पक्ष को बताना चाहिए था कि पूर्व पत्नी के साथ हुई तलाक की कार्यवाही सुप्रीम कोर्ट में समाप्त हुई. वो हमारे एक दिवंगत पति हैं, उनके प्रति कुछ सहानुभूति है. मैं विधवा हूं. मैं उनकी अंतिम वैध पत्नी के तौर पर थी, तब आप कहां थीं? आपके पति आपको कई साल पहले छोड़कर चले गए थे.

करिश्मा के बच्चों ने मांगा हिस्सा, प्रिया बोलीं- मैं आखिरी पत्‍नी... कोर्ट ने मांगा संजय कपूर की संपत्ति का ब्‍योरा

"उनकी ओर से (संजय कपूर) ने एक ट्रस्ट भी बनाया था. मुकदमा दायर होने से 5 दिन पहले, ट्रस्ट के दस्तावेजों के अनुसार ही 1900 करोड़ रुपये की प्रापर्टी को बच्चों के नाम कर दिया गया था.वादी पक्ष को अदालत को यह बताना चाहिए था कि करिश्मा कपूर के साथ तलाक का पूरा विवाद सु्प्रीम कोर्ट में खत्म हुआ था.मैं उनकी विधवा हूं. संजय कपूर की मौत के समय मैं उनकी कानूनी तौर पर पत्नी थी. उस वक्त आप कहां थी, आपके पति ने तो आपको काफी पहले छोड़ दिया था.

करिश्मा की ओर से पेश हुए वकील ने कपूर की मृत्यु के बाद के घटनाक्रम की ओर कोर्ट का ध्यान आकृष्ट किया. उन्होंने बताया, प्रिया कपूर की ओर से पहले उनके मुविक्कल को बताया गया था कि कोई वसीयत नहीं है.कुछ संपत्ति एक ट्रस्ट के पास जमा है. फिर कुछ वक्त बाद, पूर्व पत्नी (करिश्मा) और मौजूदा पत्नी (प्रिया कपूर) के बीच बैठकों और बातचीत में यह फैसला लिया गया कि ट्रस्ट के प्रावधानों पर चर्चा के लिए दिल्ली में एक मीटिंग की जाए.

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, करिश्मा कपूर अपने बच्चों की कानूनी संरक्षक के तौर पर इस मामले में हाईकोर्ट में पैरवी कर रही हैं. बच्चों ने कोर्ट से पिता संजय कपूर की 30 हजार करोड़ संपत्ति का उचित बंटवारा और प्रापर्टी का पूरा हिसाब सही से करने की मांग की है. बच्चों का कहना है कि उन्हें अपने पिता की संपत्ति की पूरी जानकारी नहीं दी गई और कई बातें जानबूझकर छिपाई गई हैं.

Featured Video Of The Day
Nepal Protest: नेपाल में सत्ता पलट! Gen Z आंदोलन ने मचाया तूफान | Nepal Political Crisis
Topics mentioned in this article