करिश्मा के एक्स-हसबैंड संजय कपूर ने अहमदाबाद विमान हादसे पर किया था पोस्ट, कुछ ही घंटे बाद पोलो खेलते हुए मौत

करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर ने मौत (Sanjay Kapoor Death) से कुछ ही घंटों पहले अहदाबाद विमान हादसे पर दुख जताया था. वह इंग्लैंड के एक क्लब में पोलो खेल रहे थे, तभी उनको हार्ट अटैक आया. उनको तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर का निधन.
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड और बिजनेसमैन संजय कपूर (Sunjay Kapoor Death) का 53 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया. वह इंग्लैंड में थे और एक क्लब में पोलो खेल रहे थे, तभी वह अचानक गिर पड़े. बता दें कि संजय कपूर ने गुरुवार को मौत से कुछ ही घंटे पहले अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे को लेकर एक्स पर पोस्ट कर दुख जताया था.  संजय ने एक्स पोस्ट में लिखा था कि अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे की खबर बहुत ही दुखद है. उन्होंने प्रभावित परिवारों के साथ संवेदना भी जताई थी. 

ये भी पढ़ें-करिश्मा कपूर के एक्स-हसबैंड संजय कपूर का निधन, पोलो खेलते वक्त हुई मौत

करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड का निधन

इंग्लैंड के एक क्लब में पोलो खेलते समय वह अचानक मैदान पर गिर पड़े, जिसके बाद उनको तुरंत अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका. बता दें कि संजय कपूर एक फेमस बिजनेसमैन थे. एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के साथ उनकी शादी साल 2003 में बहुत ही धूमधाम से हुई थी. ये उनकी दूसरी शादी थी. हालांकि उनका और करिश्मा का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल सका. दोनों के बीच काफी दिक्कतें चल रही थीं.

साल 2014 में हुआ था संजय और करिश्मा का तलाक

आखिरकार साल 2014 में संजय और करिश्मा का तलाक हो गया था. दोनों के तलाक का मामला मीडिया की खूब सुर्खियां बना था. दोनों के दो बच्चे हैं, जिनका नाम समायरा और कियान कपूर है.

संजय कपूर की पत्नी हैं प्रिया सचदेव

करिश्मा से तलाक के बाद संजय कपूर ने प्रिया सचदेव से शादी कर ली थी. दोनों का एक बच्चा भी है. संजय कपूर की मौत की खबर सुनते ही सोशल मीडिया पर लोग दुख जता रहे हैं. हालांकि करिश्मा की तरफ से उनकी मौत पर कोई बयान सामने नहीं आया है. करिश्मा और संजय का भले ही तलाक हो गया था लेकिन दोनों के बच्चे संजय से अक्सर मिलते रहते थे. संजय कपूर की पहली पत्नी नंदिता महतानी, दूसरी पत्नी करिश्मा कपूर और तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव हैं.
 

Featured Video Of The Day
US H-1B बंद, China का K-Visa चालू! Indians के लिए America खत्म? | China's Masterstroke