Karanpur Election Results 2023: जानें, करनपुर (राजस्थान) विधानसभा क्षेत्र को

करनपुर विधानसभा सीट पर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 223817 वोटर मौजूद थे, जिनमें से 73896 ने कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर को वोट देकर जिताया था, जबकि 45520 वोट पा सके निर्दलीय प्रत्याशी पृथ्वीपाल सिंह 28376 वोटों से चुनाव हार गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Assembly Elections 2023 के अंतर्गत राजस्थान में 25 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा, और चुनाव परिणाम (Election Results) 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

उत्तर भारत के अहम राज्यों में शुमार होने वाले राजस्थान (Rajasthan Assembly Elections 2023) राज्य के उत्तर क्षेत्र में मौजूद है गंगानगर जिला, जहां बसा है करनपुर विधानसभा क्षेत्र, जो अनारक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 223817 मतदाता थे, और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर को 73896 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार पृथ्वीपाल सिंह को 45520 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 28376 वोटों से चुनाव हार गए थे.

इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में करनपुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार सुरेंद्र पाल सिंह ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 70147 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह को 66294 वोट मिल पाए थे, और वह 3853 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.

इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में करनपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर को कुल 46032 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 39937 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 6095 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.

Featured Video Of The Day
Bullet Train: जल्द समुद्री सुरंग में दौड़ेगी High Speed Train, Ashwini Vaishnaw ने क्या कहा...
Topics mentioned in this article