कपूरथला में पीट-पीटकर हत्या का मामला: बेअदबी का कोई सबूत नहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा

Kapurthala Case: पंजाब के कपूरथला में रविवार को एक गुरुद्वारा में ‘निशान साहिब’ (सिख ध्वज) को हटाने की कोशिश के आरोप में एक व्यक्ति की भीड़ ने हत्या कर दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Kapurthala Sacrilege Case: कपूरथला मामले में बेअदबी नहीं हुई : चन्नी (फाइल फोटो)
चंडीगढ़:

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने कहा कि कपूरथला जिले में भीड़ द्वारा एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या (Kapurthala Lynching) करने के मामले में बेअदबी (Sacrilege) का कोई सबूत नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि कपूरथला केस में कोई बेअदबी नहीं हुई थी. मामले में दर्ज एफआईआर में बदलाव किया जाएगा. रविवार को कपूरथला के एक गुरुद्वारे में ‘निशान साहिब' (सिख ध्वज) को हटाने की कोशिश के आरोप में एक व्यक्ति की भीड़ ने हत्या कर दी थी. इस दौरान पुलिस भी मौजूद थी. 

कपूरथला में हुई घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

कपूरथला की घटना अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में हुई इसी तरह की घटना के एक दिन बाद हुई, जिसमें शनिवार को कथित बेअदबी को लेकर एक अन्य व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी.

मुख्यमंत्री ने आज दूसरी घटना (कपूरथला मामले) में बेअदबी से इंकार किया. चन्नी ने संवाददाताओं से कहा,"हमें कपूरथला में बेअदबी के प्रयास या इसके समर्थन में कोई सबूत नहीं मिला है. एक शख्स गुरुद्वारा चलाता है. यह मामला हत्या तक पहुंच गया है. जांच-पड़ताल चल रही है. इस मामले में पहले से दर्ज प्राथमिकी (FIR) में संशोधन यानी बदलाव किया जाएगा."

पुलिस ने भी कहा था कि यह घटना चोरी का मामला लगती है और "बेअदबी की कोशिश के कोई स्पष्ट संकेत नहीं हैं."

मारे गए व्यक्ति की पहचान नहीं हुई है. उसके शव को पुलिस जीप से ले जाया गया और शहर के निगर निकाय अधिकारियों द्वारा अंतिम संस्कार कर दिया गया था.

पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. चन्नी ने कहा कि केजरीवाल ने कोर्ट में माफीनामा दिया और बिक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांगी है. वह एक भगोड़े हैं. उनके 10 विधायक उनसे इसलिए अलग हो गए क्योंकि वह ड्रग्स के मुद्दे पर कोई स्टैंड नहीं ले सके.

Advertisement

लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट में सीएम ने कहा कि हमने ड्रग माफिया के खिलाफ जांच शुरू की है. मोहाली कोर्ट में केस सुनवाई के लिए सूचीबद्ध था और फिर लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट होता है. मुझे लगता है कि इनमें कुछ लिंक हो सकता है. जांच की जा रही है.

कपूरथला में बेअदबी के आरोपों में जिस व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या की गई थी, उसके शव पर घाव के करीब 30 निशान हैं, जो संभवत: तलवार से हमले के कारण हुए थे. यह खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ. स्थानीय सिविल अस्पताल के पांच सदस्यीय चिकित्सकों के बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया था.

Advertisement

वीडियो: बेअदबी की घटनाएं क्या योजनाबद्ध तरीके से अशांति फैलाने की साजिश?

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध
Topics mentioned in this article