राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल पर पार्टी नेतृत्व की आलोचना करने को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि ‘‘कपिल सिब्बल कोई कांग्रेस संस्कृति के व्यक्ति नहीं हैं. उनसे मैं यह उम्मीद नहीं करता था. जिस प्रकार की वह भाषा बोल रहे हैं, जिस प्रकार का उनका सोच है, मैं समझता हूं कि दुर्भाग्यपूर्ण है.''
गहलोत ने मंगलवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘अगर कांग्रेस को एकजुट रखना है, तो वह गांधी परिवार के नेतृत्व में ही एकजुट रह सकती है. उनके प्रति यह विश्वास, यह क्रेडिबिलिटी (साख) बनी हुई है, इसलिए आज हर कांग्रेसजन उनके साथ है.''
उन्होंने कहा, ‘‘कपिल सिब्बल कोई कांग्रेस संस्कृति के व्यक्ति नहीं हैं. वह बहुत बड़े वकील हैं. उनको सोनिया गांधी के आशीर्वाद और राहुल गांधी के सहयोग से बहुत मौके मिले हैं. वे पार्टी के प्रवक्ता भी रहे हैं और उनके मुंह से ऐसे अल्फाज़ निकलना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.'' गहलोत ने कहा कि उन्हें कांग्रेस की एबीसीडी नहीं मालूम है.
उन्होंने कहा कि एक मंत्री बनना अलग बात है, परंतु जो कांग्रेस के संस्कार, संस्कृति हैं उसका सबको आदर करना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘गांधी परिवार का कोई व्यक्ति पिछले 30 साल में न तो मंत्री, न मुख्यमंत्री, न प्रधानमंत्री बना है.'' गहलोत ने कहा कि देशवासी, हर जाति, हर वर्ग, हर धर्म, हर भाषा बोलने वाले लोग, हर क्षेत्र के लोग, सब जानते हैं कि अगर कांग्रेस को एकजुट रखना है, तो गांधी परिवार के नेतृत्व में ही वह एकजुट रह सकती है.
उन्होंने कहा, ‘‘कपिल सिब्बल के दिमाग में ये बातें क्यों आती हैं? इस प्रकार क्यों वो फ्रस्ट्रेशन में बात करते हैं, मेरी समझ के परे है.'' सिब्बल ने कहा कि गांधी परिवार को पार्टी से अलग हटकर किसी अन्य नेता को पार्टी का नेतृत्व करने का मौका देना चाहिए.
गहलोत ने दावा किया कि कांग्रेस एकमात्र ऐसी पार्टी है जो भाजपा से लड़ सकती है. राहुल गांधी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि वह लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर ले रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘आज देश के लोग भी चिंतित हैं कि कांग्रेस जैसी पार्टी मजबूत बननी चाहिए इनका (भाजपा और मोदी) मुकाबला करने के लिए. राहुल गांधी जिस प्रकार से मुकाबला कर रहे हैं, अकेले मुकाबला कर रहे हैं, मोदी के खिलाफ बोल रहे हैं, उनकी नीतियों के, उनके कार्यक्रमों के खिलाफ बोल रहे हैं.''
प्रधानमंत्री मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘देश में केवल दो व्यक्ति ही शासन कर रहे हैं और उनका दृष्टिकोण ‘बहुत खतरनाक' है.'' उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह दो ही चेहरे हैं मेरे ख्याल से पार्टी में. यह अप्रोच खतरनाक है देश के लिए, बहुत खतरनाक है. इसको लोग समझ भी रहे हैं, लेकिन उनमें भय पैदा कर दिया गया है.''
उन्होंने कहा, ‘‘कपिल सिब्बल ने क्या सोच रखा है, मेरी समझ के परे है. मैं समझता हूं कि अभी ऐसे वक्त में जब चुनाव में हम लोग जीत नहीं पाए, तो पूरी तरह एकता दिखानी चाहिए थी.'' उन्होंने कहा कि भाजपा का मुकाबला करने के लिये कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने की जरुरत है.
यह भी पढ़ें:
''मोदी सरकार को आखिर कब जिम्मेदारियों का अहसास होगा" : कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर 'सियासी जंग' के बीच कांग्रेस का 'हमला'
Exclusive: 'गांधी परिवार के बिना भी पार्टी चली है', पूर्व कांग्रेस नेता अश्विनी कुमार एनडीटीवी से बोले
सोनिया गांधी ने चुनावों में करारी हार के बाद पांच राज्यों के कांग्रेस प्रमुखों को हटाया
बड़ी खबर : उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षों को इस्तीफा देने का आदेश